लेकिन, इस बार जिला प्रशासन की ओर से निजी स्कूलों को भी इसमें भाग लेने का आदेश दिया गया है. विभागीय सूत्रों का कहना है कि निजी स्कूल समारोह के प्रति कोई रुचि नहीं दिखाते हैं, जबकि उन्हें भी हर बार विधिवत सूचना भेजी जाती है. इसके बावजूद राष्ट्रीय पर्व में न तो प्रतिभागी शामिल होते हैं और न ही किसी प्रकार की कोई सूचना देना उचित समझा जाता हैं. इस बार जिलाधिकारी की ओर से जारी निर्देश में स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम में नाजरेथ व क्रेन स्कूल को भाग लेने की बातें कही गयी हैं. शिक्षा विभाग ने डीएम के आदेश का हवाला देते हुए अनुरोध सहित दोनों स्कूलों को आदेश दिया है. साथ ही उन्हें भागीदारी सुनिश्चित करने को कहा गया है.
विभाग की मानें तो सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करनेवाले स्कूल की मंडली का चयन 12 अगस्त को किया जायेगा. चयन समिति सुंदर प्रस्तुति देनेवाली मंडली पर मुहर लगायेगी. जिला शिक्षा पदाधिकारी ठाकुर मनोरंजन प्रसाद ने कहा कि डीएम के आदेश को सभी स्कूलों में भिजवाया दिया गया है. आदेश में स्पष्ट तौर पर निजी स्कूल नाजरेथ व क्रेन को शामिल होने की बातें कहीं गयी हैं. इसके अलावा अन्य सरकारी स्कूलों को भी भाग लेने के लिए हिदायत दी गयी है.