17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

निजी स्कूलों को भी लेना होगा स्वतंत्रता दिवस समारोह में भाग

गया: हादी हाशमी स्कूल में स्वतंत्रता दिवस के मौके पर होनेवाले सांस्कृतिक कार्यक्रम में निजी स्कूलों को भी शिरकत करने का विशेष फरमान जारी किया गया है. जिलाधिकारी की ओर से शिक्षा विभाग को जारी इस आदेश की खासियत यह है कि इसमें नाजरेथ व क्रेन स्कूल को प्रमुखता दी गयी है. शिक्षा विभाग ने […]

गया: हादी हाशमी स्कूल में स्वतंत्रता दिवस के मौके पर होनेवाले सांस्कृतिक कार्यक्रम में निजी स्कूलों को भी शिरकत करने का विशेष फरमान जारी किया गया है. जिलाधिकारी की ओर से शिक्षा विभाग को जारी इस आदेश की खासियत यह है कि इसमें नाजरेथ व क्रेन स्कूल को प्रमुखता दी गयी है. शिक्षा विभाग ने इस आदेश पत्र को निजी स्कूलों में भेजवा दिया है.
स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर वर्षों से स्कूली बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किया जाता है. बेहतर प्रस्तुति देनेवाले स्कूल के बच्चों को जिला प्रशासन की ओर से सम्मानित भी किया जाता रहा है. लेकिन, इस सांस्कृतिक कार्यक्रम में केवल सरकारी स्कूल के बच्चे ही भाग लेते हैं.

लेकिन, इस बार जिला प्रशासन की ओर से निजी स्कूलों को भी इसमें भाग लेने का आदेश दिया गया है. विभागीय सूत्रों का कहना है कि निजी स्कूल समारोह के प्रति कोई रुचि नहीं दिखाते हैं, जबकि उन्हें भी हर बार विधिवत सूचना भेजी जाती है. इसके बावजूद राष्ट्रीय पर्व में न तो प्रतिभागी शामिल होते हैं और न ही किसी प्रकार की कोई सूचना देना उचित समझा जाता हैं. इस बार जिलाधिकारी की ओर से जारी निर्देश में स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम में नाजरेथ व क्रेन स्कूल को भाग लेने की बातें कही गयी हैं. शिक्षा विभाग ने डीएम के आदेश का हवाला देते हुए अनुरोध सहित दोनों स्कूलों को आदेश दिया है. साथ ही उन्हें भागीदारी सुनिश्चित करने को कहा गया है.

विभाग की मानें तो सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करनेवाले स्कूल की मंडली का चयन 12 अगस्त को किया जायेगा. चयन समिति सुंदर प्रस्तुति देनेवाली मंडली पर मुहर लगायेगी. जिला शिक्षा पदाधिकारी ठाकुर मनोरंजन प्रसाद ने कहा कि डीएम के आदेश को सभी स्कूलों में भिजवाया दिया गया है. आदेश में स्पष्ट तौर पर निजी स्कूल नाजरेथ व क्रेन को शामिल होने की बातें कहीं गयी हैं. इसके अलावा अन्य सरकारी स्कूलों को भी भाग लेने के लिए हिदायत दी गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें