इसके बाद मास्टर ट्रेनर जिला स्तर पर व प्रखंड के स्तर जनप्रतिनिधियाें काे प्रशिक्षित करेंगे. पंचायत प्रशिक्षण संस्थान, गया के व्याख्याता निर्मल कुमार वर्मा, प्रमाेद कुमार, सुबाेध कुमार, देव यादव व अन्य ने प्रशिक्षण में पंचायती राज को लेकर जानकारी दी. लाइन विभाग के अधिकारियाें काे मास्टर ट्रेनर के रूप में प्रशिक्षण दिया गया, जाे जिला स्तर पर जिला परिषद सदस्याें व प्रखंड स्तर पर पंचायत समिति सदस्याें, मुखिया, सरपंच, वार्ड सदस्याें काे चार दिवसीय ट्रेनिंग देंगे.
मास्टर ट्रेनरों ने ली पंचायती राज कानून की जानकारी
गया: त्रिस्तरीय पंचायती राज के नवनिर्वाचित प्रतिनिधियाें काे ट्रेनिंग देने के लिए मंगलवार काे जिला पर्षद सभागार में मास्टर ट्रेनराें की कार्यशाला आयोजित की गयी. उद्घाटन लेखा प्रशासन एवं स्वनियाेजन के डायरेक्टर शशि शेखर चाैधरी ने किया. जिला पंचायती राज पदाधिकारी विनाेद कुमार सिंह ने मास्टर ट्रेनराें से कहा कि हर बिंदु की जानकारी सही-सही […]
गया: त्रिस्तरीय पंचायती राज के नवनिर्वाचित प्रतिनिधियाें काे ट्रेनिंग देने के लिए मंगलवार काे जिला पर्षद सभागार में मास्टर ट्रेनराें की कार्यशाला आयोजित की गयी. उद्घाटन लेखा प्रशासन एवं स्वनियाेजन के डायरेक्टर शशि शेखर चाैधरी ने किया. जिला पंचायती राज पदाधिकारी विनाेद कुमार सिंह ने मास्टर ट्रेनराें से कहा कि हर बिंदु की जानकारी सही-सही ले लें, ताकि जनप्रतिनिधियाें काे प्रशिक्षित कर सकें. 40-40 के ग्रुप में दाे हॉल में मास्टर ट्रेनराें काे प्रशिक्षण दिया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement