24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

घर-घर तलाशें बीमार बच्चे : प्रधान सचिव

गया : जिले में अज्ञात बीमारी के कई मामले व जापानी इनसेफ्लाइटिस का एक मामला आने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने मेडिकल अलर्ट जारी कर दिया है. शनिवार को गया पहुंचे स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव आरके महाजन ने मगध मेडिकल काॅलेज अस्पताल में जाकर बीमार बच्चों का हाल जाना. उन्होंने शिशु रोग विभाग में […]

गया : जिले में अज्ञात बीमारी के कई मामले व जापानी इनसेफ्लाइटिस का एक मामला आने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने मेडिकल अलर्ट जारी कर दिया है. शनिवार को गया पहुंचे स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव आरके महाजन ने मगध मेडिकल काॅलेज अस्पताल में जाकर बीमार बच्चों का हाल जाना. उन्होंने शिशु रोग विभाग में जाकर व्यवस्था देखी. श्री महाजन ने कहा कि पहली प्राथमिकता के तौर पर जिले के गांवों में बीमार बच्चों की तलाश की जा रही है.

बच्चों के बीमार होने के बाद देर से अस्पताल पहुंचने से उनकी बीमारी बढ़ जा रही है. इस वजह से ही मौत हो जा रही है. स्वास्थ्य विभाग की सभी इकाइयों को इस बीमारी को लेकर लोगों को जागरूक करने का आदेश भी जारी किया गया है. प्रधान सचिव ने कहा कि अस्पताल में जो इलाज चल रहा है, वह संतोषजनक है. डाॅक्टर बेहतर काम कर रहे हैं.

चांदीपुरा वायरस का जिक्र: इधर, शनिवार को बीमारियों की जांच में जुटे विशेषज्ञों की एक और रिपोर्ट आयी है. सूत्रों की मानें, तो इस रिपोर्ट में तीन बच्चों में जापानी इनसेफ्लाइटिस व चार बच्चों में किसी ‘चांदीपुरा’ वायरस का जिक्र किया गया है. हालांकि, अस्पताल ने शनिवार को इस रिपोर्ट को आेपन नहीं किया है.
मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंचे स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव आरके महाजन
अस्पताल में भरती अज्ञात बीमारी व जेइ से पीड़ित बच्चों का जाना हाल, इलाज पर जतायी संतुष्टि

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें