Advertisement
रनवे भी डूबा, दमकल ने हटाया पानी
गया : गुरुवार की रात व शुक्रवार की सुबह यहां हुई मूसलधार बारिश ने गया एयरपोर्ट परिसर को जलमग्न कर दिया. इससे एयरपोर्ट परिसर में अन्य जगहों के साथ-साथ रनवे पर भी जलजमाव हो गया. रनवे को क्लीयर रखने के लिए सुबह-सुबह दमकल के पांच इंजन लगा कर पानी खींचा गया, ताकि तत्काल विमानों की […]
गया : गुरुवार की रात व शुक्रवार की सुबह यहां हुई मूसलधार बारिश ने गया एयरपोर्ट परिसर को जलमग्न कर दिया. इससे एयरपोर्ट परिसर में अन्य जगहों के साथ-साथ रनवे पर भी जलजमाव हो गया. रनवे को क्लीयर रखने के लिए सुबह-सुबह दमकल के पांच इंजन लगा कर पानी खींचा गया, ताकि तत्काल विमानों की आवाजाही प्रभावित न हो और आपात लैंडिंग की स्थिति में रनवे तैयार रहे.
एयरपोर्ट परिसर से तुरंत जलनिकासी की व्यवस्था नहीं होने की वजह से अधिकारियों की परेशानी बढ़ गयी. आनन-फानन में एयरपोर्ट में मौजूद दमकलों के साथ ही ओटीए से भी दमकल की गाड़ियां मंगायी गयीं. इस बीच पता चला है कि शनिवार को यहां जलजमाव की स्थिति की पड़ताल करने के लिए नगर आयुक्त स्वयं एयरपोर्ट का दौरा करेंगे. एयरपोर्ट डायरेक्टर दिलीप कुमार ने बताया कि एयरपोर्ट के बाहर रिटर्निंग वॉल खड़ा कर दिये जाने के कारण अंदर जमा हो रहा पानी बाहर नहीं निकल पा रहा है. ऐसी स्थिति में रनवे पर भी पानी ठहर जा रहा है. यह विमानों की लैंडिंग व उड़ान, दोनों के लिए खतरनाक है. उन्होंने बताया कि दिल्ली-गया नियमित उड़ान भी इससे प्रभावित हो सकती है. आगे भी ऐसी स्थिति रही, तो विमानों की आवाजाही ज्यादा प्रभावित हो सकती है. उन्होंने बताया कि रनवे पर पानी जमा होने की जानकारी डीएम कुमार रवि को भी दे दी गयी है.
आज हालात का जायजा लेंगे नगर आयुक्त : जानकारी के मुताबिक, डीएम श्री रवि ने एयरपोर्ट डायरेक्टर से बातचीत में कहा है कि शनिवार को नगर निगम द्वारा एयरपोर्ट से जल निकासी के मामले में एक सर्वेक्षण किया जायेगा. संभवत: नगर आयुक्त स्वयं एयरपोर्ट पर पहुंच कर पूरी स्थिति को समझने की कोशिश करेंगे. पता लगाया जायेगा कि कैसे क्या करने से वहां जल-जमाव रोका जा सकता है. इसके लिए जो भी करना होगा, किया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement