बोधगया : मशहूर फिल्म डायरेक्टर केतन मेहता ने शुक्रवार को महाबोधि मंदिर परिसर में एक डाक्यूमेंटरी फिल्म की शूटिंग की. अहिंसा : द जर्नी ऑफ नन वायलेंस नामक डाक्यूमेंटरी को महात्मा गांधी की जयंती पर दो अक्तूबर को प्रसारित किया जायेगा. केतन मेहता ने बताया कि डॉ विमला वेन चैरिटेबल ट्रस्ट के लिए बनायी जा रही डाक्यूमेंटरी को गांधी जयंती के अवसर पर मेजर टीवी नेटवर्क के माध्यम से प्रसारित किया जायेगा.
उन्होंने बताया कि बुद्ध ने विश्व में शांति की स्थापना के लिए अहिंसा को ही साधन माना था व इसी तरह गांधी ने भी अहिंसा को ही शांति की बहाली के लिए सबसे बड़ा हथियार बताया था. शूटिंग के दौरान श्री मेहता ने महाबोधि मंदिर के मुख्य पुजारी भिक्खु चालिंदा से भी बुद्ध व बौद्ध धर्म के बारे में जानकारी ली. शूटिंग के बाद श्री मेहता अपनी टीम के साथ राजगीर व नालंदा के लिए प्रस्थान कर गये.