गया: मानपुर के भुसुंडा-फतेहपुर मुख्य मार्ग के किनारे गंधार पहाड़ी की तलहट्टी में इगुना गांव के समीप सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के फैमिली क्वार्टर बनाने का रास्ता साफ हो गया है. बुधवार को मापी व दखल कब्जा लेकर भूमि का अधिग्रहण किया गया.
जिला भू-अजर्न पदाधिकारी प्रभात कुमार झा के मुताबिक, उक्त स्थान पर 41.29 एकड़ जमीन, जिसमें 12.81 एकड़ जमीन बिहार सरकार की, जबकि बाकी जमीन रैयती है. रैयती जमीन के लिए सरकार प्रति डिसमिल 18 हजार रुपये की दर से जमीन मालिकों (किसानों) को पैसे दे रही है.
कई किसानों को पैसे मिल चुके हैं और बचे हुए किसानों को पैसे दिये जा रहे हैं. जिला भू-अजर्न पदाधिकारी ने बताया कि इसके बाद नक्शा बनाकर कितने क्वार्टर बन सकेंगे, जानकारी ली जायेगी. किसानों की इस जमीन पर धान की खेती होती है. यहां पर क्वार्टर बन जाने के बाद यह क्षेत्र आबाद हो जायेगा. बता दें कि इस प्रस्तावित योजना के बगल में सीबीएसइ से संबद्धता प्राप्त ग्रीन फील्ड स्कूल भी है.