22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जमीन विवाद में वार्ड सदस्य की हत्या

पट्टीदारों ने की लाठी-डंडे से पिटाई दूसरे पक्ष की एक महिला भी है जख्मी बेलागंज : चाकंद ओपी क्षेत्र के तकिया-पीरबिगहा गांव में दो पट्टीदारों के बीच जमीन विवाद को लेकर शनिवार की सुबह मारपीट हो गयी. एक पक्ष के लोगों ने दूसरे पक्ष के बुटा चौधरी उर्फ बुटाई चौधरी की लाठी-डंडे से पीट कर […]

पट्टीदारों ने की लाठी-डंडे से पिटाई
दूसरे पक्ष की एक महिला भी है जख्मी
बेलागंज : चाकंद ओपी क्षेत्र के तकिया-पीरबिगहा गांव में दो पट्टीदारों के बीच जमीन विवाद को लेकर शनिवार की सुबह मारपीट हो गयी. एक पक्ष के लोगों ने दूसरे पक्ष के बुटा चौधरी उर्फ बुटाई चौधरी की लाठी-डंडे से पीट कर हत्या कर दी. मृतक नगर प्रखंड के रसलपुर पंचायत के वार्ड-संख्या-14 का नवनिर्वाचित वार्ड सदस्य बताया जाता है. घटना की जानकारी के बाद चाकंद ओपी के एसएचओ संतोष कुमार, चंदौती थानाध्यक्ष निशांत कुमार व बेलागंज एसएचओ अमरदीप कुमार पुलिस फोर्स के साथ पीरबिगहा पहुंच कर जायजा लिया.
घटना के बारे में चाकंद ओपी के एसएचओ संतोष कुमार ने बताया कि तकिया-पीरबिगहा गांव के कारू चौधरी का पुत्र बुटा चौधरी उर्फ बुटाई चौधरी और उसके पट्टीदार बुधाई चौधरी के पुत्र रामजी चौधरी के बीच जमीन विवाद को लेकर लाठी-डंडे व पसूली से हुई हिंसक झड़प के दौरान बुटा चौधरी को लोगों ने पीट-पीटकर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया. इससे बुटा चौधरी उर्फ बुटाई चौधरी की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. जबकि, मारपीट में दूसरे पक्ष की रामजी चौधरी की पत्नी चमेली देवी गंभीर रूप से घायल हो गयी. घायल महिला का इलाज अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल काॅलेज सह अस्पताल में किया जा रहा है.
झड़प में शामिल रामजी चौधरी का पुत्र सुनील चौधरी को मौके पर से गिरफ्तार कर लिया गया है. झड़प में सुनील चौधरी भी मामूली रूप से घायल है. पुलिस ने मृतक के शव को एएनएमएमसीएच में पोस्टमार्टम के बाद उसका दाह-संस्कार के लिए परिजनों सौंप दिया है. समाचार लिखे जाने तक मृतक के परिजनों ने घटना की प्राथमिकी के लिए ओपी में आवेदन नहीं दिया था. इसके कारण प्राथमिकी दर्ज नहीं की गयी थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें