गया: रेस्क्यू जंकशन संस्था ने बुधवार को 10 वर्षीय बच्चे निरंजन कुमार को उसके फूफा को सौंप दिया. इसके पहले बाल कल्याण समिति के समझ सी कागजी प्रक्रिया पूरी की गयी.
पिपुल फस्र्ट के संस्थापक दीपक कुमार ने बताया कि निरंजन रांची के चूरी थाना क्षेत्र के मंगरा गांव का रहने वाला है. विगत दिनों उक्त बच्च रेस्क्यू जंकशन के स्टाफ को रेलवे स्टेशन पर मिला था. वह दादी के साथ घर जाने में भटक गया था. बच्चे के पिता का मानसिक संतुलन ठीक नहीं है.
चाइल्ड लाइन के हवाले गुमशुदा बच्चा, गया. लोको कॉलोनी के रवींद्र भारती को मंगलवार की रात 12 बजे गुमशुदा छोटकी नवादा के गांधी मोड़ के पास भटका हुआ एक 10 वर्षीय बच्च मिला है. जिसे रवींद्र ने रात भर अपने घर में रखा और बुधवार की सुबह टेलीफोन पर चाइल्ड लाइन इसकी जानकारी दी. इसके बाद चाइल्ड लाइन ने बच्चे को अपने संरक्षण में लिया और कोतवाली थाना को जानकारी दी गयी. बच्च अपना नाम-पता भी नहीं बता रहा है. उपरोक्त जानकारी चाइल्ड लाइन प्रभारी सुनीता शर्मा ने दी.