पटना : राज्यसभा चुनाव के लिए जदयू के दो प्रत्याशियों के नाम तय हो गये हैं. दल के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद यादव और मौजूदा सांसद आरसीपी सिंह के नाम पर सहमति बन गयी है. एक से दो दिनों में इसकी घोषणा कर दी जायेगी. विधान परिषद के लिए दो उम्मीदवारों के नाम तय हुए हैं. इनमें एक मौजूदा राज्यसभा सदस्य गुलाम रसूल बलियावी और दूसरी सीट पर किसान आयोग के पूर्व अध्यक्ष सीपी सिन्हा के नाम हैं. जदयू के चारों उम्मीदवार तीस मई को नामांकन दाखिल करेंगे.
इधर एजाज नाराज, कहा लालू करें दोबारा निर्णय
पटना : राज्यसभा में जगह पाने के लिए राजद में विद्रोह के स्वर उठने लगे हैं. राज्यसभा के लिए राम जेठमलानी के नाम की अभी आधिकारिक घोषणा भी नहीं हुई और पार्टी नेता डा एजाज अली नाराज हो गये.
उन्होंने जेठमलानी को राज्यसभा भेजे जाने के फैसले को गलत बताते हुए कहा है कि राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद को अपने निर्णय पर विचार करना चाहिए. माना जा रहा है कि राजद ने राबड़ी देवी के अलावा राम जेठमलानी को राज्यसभा चुनाव में उम्मीदवार बनाना तय कर लिया है.
डा अली ने कहा कि बिहार में यादव और मुसलमान ने मिलकर लालू प्रसाद को दस साल बाद सत्ता में वापस लाया है. इसलिए राज्यसभा की दोनों सीटों पर यादव और मुसलमान का हक बनता है.
एक सीट पर राबड़ी देवी के चयन का मैं स्वागत करता हूं, लेकिन राम जेठमलानी को मिलने वाली सीट मुसलमानों की सीट है. यदि गैर मुसलिम को यह सीट देते हैं तो मुसलमानों में गलत संदेश जायेगा. इसका आने वाले चुनाव में बुरा असर पड़ेगा. उन्होंने कहा कि यह कहा जा रहा है कि जेठमलानी के राज्यसभा जाने से लालू प्रसाद को चारा घोटाले के मुकदमे में राहत मिलेगी. यदि जेठमलानी गारंटी करें कि लालू प्रसाद को चारा घोटाले की मुकदमा में मुक्त करा देंगे तो हम उनकी उम्मीदवारी को स्वीकार कर लेंगे.