मानपुर: गया-नवादा मुख्य मार्ग पर स्थित लखनपुर व रसलपुर गांव के समीप सोमवार की देर रात हुई सड़क दुर्घटना में मोटरसाइकिल पर सवार एक व्यक्ति की मौत हो गयी, जबकि एक अन्य घायल हो गया.
मृतक की पहचान फतेहपुर थाने के डुमरी निवासी 45 वर्षीय सच्चिदानंद सिंह के रूप में की गयी है. साथ ही घायल की पहचान सच्चिदानंद सिंह के भतीजे 20 वर्षीय सुदीप कुमार के रूप में की गयी है. जानकारी के अनुसार, चाचा-भतीजा मोटरसाइकिल से जा रहे थे. इसी बीच तेज गति से आ रही टवेरा गाड़ी ने धक्का मार दिया. इससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गये. इलाज के लिए दोनों को मगध मेडिकल कॉलेज लाया गया, जहां डॉक्टरों ने सच्चिदानंद सिंह को मृत घोषित कर दिया.
वहीं, सुदीप की गंभीर स्थिति को देखते हुए पीएमसीएच रेफर कर दिया. घटना के बाद टवेरा मुफस्सिल थाने की ओर भाग निकला. पुलिस ने गाड़ी का पीछा कर पकड़ लिया. हालांकि, पुलिस को देखते ही चालक गाड़ी छोड़ कर भाग गया. मुफस्सिल थाने की पुलिस टवेरा के मालिक व ड्राइवर की पहचान करने में जुटी है. मंगलवार को मगध मेडिकल कॉलेज से शव का पोस्टमार्टम करा कर पुलिस ने परिजनों को सौंप दिया.