लेकिन, लिखावट माओवादियों की है, यह स्पष्ट नहीं हो रहा है. अब जांच के बाद ही असलियत सामने आयेगी कि इस धमकी के पीछे माओवादी हाथ है या किसी की शरारत. जानकारी के मुताबिक, रविवार को स्कूल में धमकी भरा पोस्टर चिपकाने की सूचना आसपास के लोगों को मिली, तो इलाके में खाैफ की स्थिति पैदा हो गयी.
Advertisement
मानपुर में स्कूल प्रबंधक से मांगी 20 लाख की रंगदारी
मानपुर:गया जिले के मानपुर के गेरे स्थित ब्रिटिश इंगलिश स्कूल की दीवार पर अपराधी प्रवृत्ति के कुछ लोगों ने शनिवार की रात एक पोस्टर चिपका कर 20 लाख रुपये की रंगदारी मांगी है. पोस्टर में यह भी लिखा गया है कि पैसा नहीं देने पर स्कूल प्रबंधक की हत्या कर दी जायेगी. हालांकि, पोस्टर में […]
मानपुर:गया जिले के मानपुर के गेरे स्थित ब्रिटिश इंगलिश स्कूल की दीवार पर अपराधी प्रवृत्ति के कुछ लोगों ने शनिवार की रात एक पोस्टर चिपका कर 20 लाख रुपये की रंगदारी मांगी है. पोस्टर में यह भी लिखा गया है कि पैसा नहीं देने पर स्कूल प्रबंधक की हत्या कर दी जायेगी. हालांकि, पोस्टर में भाकपा माओवादी संगठन का नाम लिखा हुआ है.
लगायी सुरक्षा की गुहार
इधर, स्कूल के प्रबंधक भीमराज प्रसाद की पत्नी आशा राज ने मुफस्सिल थाने में आवेदन देकर सुरक्षा की गुहार लगायी है. उन्होंने अपराधियों की पहचान कर उनकी गिरफ्तारी की मांग की है. इस बाबत थानाध्यक्ष सोना प्रसाद सिंह ने बताया कि ब्रिटिश इंगलिश स्कूल की दीवार पर पोस्टर चिपकाने की सूचना मिली है. पोस्टर जब्त कर लिया गया है. प्रारंभिक जांच में यह किसी शरारती तत्व का काम दिख रहा है. पोस्टर की लिखावट से यह स्पष्ट है कि यह किसी नक्सली संगठन का लिखा नहीं है. पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement