टनकुप्पा : टनकुप्पा बाजार स्थित वसुधा केंद्र में शनिवार को अवैध रूप से आर्थिक, सामाजिक व जातिगत गणना से संबंधित दावा-आपत्ति फॉर्म बेचते संचालक अभय कुमार को बीडीओ शेष कुमार ने रंगे हाथ पकड़ा और उसे टनकुप्पा ओपी की पुलिस को सौंप दिया.
बीडीओ ने बताया कि वसुधा केंद्र के संचालक अभय कुमार द्वारा सरकारी दस्तावेज की डुप्लीकेट कॉपी बेचने की शिकायत मिली थी. शनिवार को आर्थिक, सामाजिक व जातिगत गणना से संबंधित दावा-आपत्ति फॉर्म बेचते अभय कुमार को पकड़ा गया है. इस बात का पता लगाया जा रहा है कि अभय के पास ये फॉर्म कहां से आये. वैसे दावा-आपत्ति फॉर्म बाजार में बेचने के लिए नहीं है.
बीडीओ ने बताया कि अभय के विरुद्ध पुलिसिया कार्रवाई के लिए वरीय अधिकारियों से विचार-विमर्श किया जा रहा है. टनकुप्पा ओपी के प्रभारी प्रसिद्ध सिंह ने बताया कि पकड़ा गया युवक अभय कुमार टनकुप्पा बाजार का रहनेवाले है. युवक से पूछताछ की जा रही है. फिलहाल, इस युवक के विरुद्ध प्रशासन की ओर से शिकायत दर्ज नहीं करायी है. जनगणना की प्रकाशित सूची में गड़बड़ी आने से लोगों में आक्रोश भी है.