खिजरसराय : गया जिले के खिजरसराय व जहानाबाद जिले के हुलासगंज प्रखंड के सीमावर्ती क्षेत्र में सोमवार की रात करीब नौ बजे महकार थाने की पुलिस टीम पर बालू लदे ट्रकों से अवैध वसूली करनेवाले लोगों ने हमला बोल दिया. इस हमले में पुलिस जीप व एक स्कार्पियो को क्षति पहुंची है. घटना की सूचना […]
खिजरसराय : गया जिले के खिजरसराय व जहानाबाद जिले के हुलासगंज प्रखंड के सीमावर्ती क्षेत्र में सोमवार की रात करीब नौ बजे महकार थाने की पुलिस टीम पर बालू लदे ट्रकों से अवैध वसूली करनेवाले लोगों ने हमला बोल दिया. इस हमले में पुलिस जीप व एक स्कार्पियो को क्षति पहुंची है. घटना की सूचना मिलने पर पहुंची महकार थाने की पैट्रोलिंग टीम ने दो बाइक जब्त की. लेकिन, हमलावरों ने पुलिस पर पथराव करते हुए जब्त बाइकों को छुड़ा लिया और फरार हो गये.
मामले की सूचना पाकर नीमचक बथानी डीएसपी विद्यासागर, खिजरासराय से थानाप्रभारी गौरव सिंधु व महकार थानाप्रभारी सुशील राहुल मौके पर पहुंचे और छानबीन की. इस मामले में पुलिस ने निरंजन शर्मा व अमित कुमार को गिरफ्तार किया है. दोनों छोटिया गांव के बताये जाते हैं. पता चला है कि हमलावर बालू लदे ट्रकों से अवैध तरीके से वसूली कर रहे थे.
इस बीच, सूमो विक्टा में सवार कुछ लोगों से कहासुनी हो गयी. देखते ही देखते मारपीट भी होने लगी. इसकी सूचना महकार थाने को दी गयी. नीमचक बथानी डीएसपी ने बताया कि इस मामले में हमलावरों को चिह्नित कर लिया गया है. दो प्राथमिकियां दर्ज़ की जायेंगी. इनमें एक पुलिस बल पर हमला करने व दूसरी अवैध वसूली व मारपीट करने की. इस मामले को लेकर तनाव की स्थिति है.