इस मालगाड़ी के चलते 12313, सियालदह-नयी दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस और 22811, भुवनेश्वर-नयी दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस को काफी विलंब हो गया. सियालह राजधानी गया स्टेशन पर 1.09 घंटा लेट पहुंची. पहले से ही करीब आधे घंटे विलंब से चल रही भुवनेश्वर राजधानी एक्सप्रेस को भी करीब आधे घंटे का अतिरिक्त नुकसान हो गया.
Advertisement
मालगाड़ी ने बढ़ायी राजधानी की मुसीबत
गया/फतेहपुर: टनकुप्पा व वंशीनाला स्टेशनों के बीच एक मालगाड़ी के इंजन में आयी खराबी का खामियाजा महंगी कीमत चुका कर राजधानी में यात्रा कर रहे पैसेंजरों को भुगतना पड़ा. अप लाइन पर खराब होकर खड़ी हो गयी मालगाड़ी ने इसी लाइन पर धनबाद से गया-मुगलसराय होते हुए नयी दिल्ली को जा रही राजधानी एक्सप्रेस समूह […]
गया/फतेहपुर: टनकुप्पा व वंशीनाला स्टेशनों के बीच एक मालगाड़ी के इंजन में आयी खराबी का खामियाजा महंगी कीमत चुका कर राजधानी में यात्रा कर रहे पैसेंजरों को भुगतना पड़ा. अप लाइन पर खराब होकर खड़ी हो गयी मालगाड़ी ने इसी लाइन पर धनबाद से गया-मुगलसराय होते हुए नयी दिल्ली को जा रही राजधानी एक्सप्रेस समूह की ट्रेनों को ब्रेक लगा दिया.
यह ट्रेन गया जंकशन पर तय समय से एक घंटे बाद पहुंची.
पता चला है कि ऊपरोक्त मालगाड़ी जैसे ही वंशीनाला स्टेशन से गया की दिशा में आगे बढ़ी, कुछ दूर जाते ही खराब हो गयी. इंजन गड़बड़ा गया. इसी बीच ऊपरोक्त राजधानी एक्सप्रेस ट्रेनों का समय हो गया. ये ट्रेनें एक-एक कर पहुंचने भी लगीं. उपाय नहीं देख कर पहाड़पुर स्टेशन पर ही सियालदह राजधानी एक्सप्रेस को को रोका गया. तब तक भुवनेश्वर राजधानी भी आ पहुंची. तब तक मालगाड़ी को अप लाइन से हटाने का प्रयास शुरू हो गया था. जैसे ही मालगाड़ी से अप लाइन खाली हुआ, पहले सियालदह राजधानी को गया के लिए छोड़ा गया और बाद में भुवनेश्वर राजधानी एक्सप्रेस को.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement