23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

यात्रियों को मिलेंगी सुविधाएं

गया: शुक्रवार को पूर्व मध्य रेलवे, हाजीपुर महाप्रबंधक मधुरेश कुमार ने जंकशन के बगल में बनाये गये रनिंग रूम व खरखुरा हिंदले कॉलोनी में बनाये गये सामुदायिक भवन का उद्घाटन किया. इसके बाद उन्होंने स्टेशन प्रबंधक कार्यालय में अधिकारियों के साथ एक बैठक कर कई निर्देश दिये. श्री कुमार ने बताया कि रिटायरिंग रूम को […]

गया: शुक्रवार को पूर्व मध्य रेलवे, हाजीपुर महाप्रबंधक मधुरेश कुमार ने जंकशन के बगल में बनाये गये रनिंग रूम व खरखुरा हिंदले कॉलोनी में बनाये गये सामुदायिक भवन का उद्घाटन किया. इसके बाद उन्होंने स्टेशन प्रबंधक कार्यालय में अधिकारियों के साथ एक बैठक कर कई निर्देश दिये. श्री कुमार ने बताया कि रिटायरिंग रूम को अब ऑन लाइन किया जायेगा. इससे यात्रियों को बुकिंग करने में आसानी होगी.

काउंटरों पर लाइन में घंटों खड़े रहने से छुटकारा मिल जायेगा. उन्होंने निर्माणाधीन दूसरी वासिंग पिट के जनवरी में चालू होने की बात भी कहीं. इसके चालू होने के बाद गया से कई नयी ट्रेनें चलाने की भी योजना है. निर्माणाधीन प्लेटफॉर्म नंबर 8 व 9 का विस्तार व फुट ओवरब्रिज का निर्माण कार्य भी जल्द पूरा होने की बातें कहीं.

उन्होंने कहा कि इन दोनों कार्यो में तीन से चार महीने लग लायेंगे. उन्होंने कहा गया जंकशन पर यात्रियों को आधुनिक सुविधा मुहैया कराने के लिए विशेष ध्यान दिया जा रहा है. रनिंग रूम से गार्ड व ड्राइवरों को ड्यूटी करने में आसानी होगी.

यात्री शेड का हुआ उद्घाटन
इससे पहले उन्होंने मानपुर जंकशन पर यात्री शेड का उद्घाटन करने के बाद परिसर का भी निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को कई प्रकार के निर्देश भी दिये. इस मौके पर मुख्य वाणिज्य प्रबंधक महबूब रब, डीआरएम अनूप कुमार, वरीय मंडल वाणिज्य प्रबंधक आशिष झा, गया स्टेशन प्रबंधक नागेंद्र प्रसाद, एरिया ऑफिसर विनोद झा, चीफ मेडिकल अफसर वीवी सिंह, कॉमर्शियल सुपरवाइजर (जेनरल) लाल बाबू , सहायक स्टेशन प्रबंधक विपिन कुमार सिन्हा, आरपीएफ मुख्य सुरक्षा आयुक्त अतुल पाठक, सहायक सुरक्षा आयुक्त एपी दूबे, पोस्ट के प्रभारी पीएस दूबे, सब इंस्पेक्टर सत्येंद्र कुमार व संजीव कुमार अन्य अधिकारियों के साथ कई वरीय अधिकारी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें