गया: खुला आश्रय गृह खरखुरा बैरागी गया ने बुधवार को बाल कल्याण समिति के निर्देशानुसार नवादा की भटकी बच्ची को परिजनों को सौंप दिया. बच्ची नवादा जिले के थाना मेसकौर रामपुर गांव निवासी किशोरी चौधरी की 15 वर्षीय पुत्री सविता कुमारी है.
किशोरी चौधरी का पूरा परिवार बंधुआ में ईंट भट्ठे में काम करता है. उल्लेखनीय है कि 16 दिसंबर को सविता कुमारी मेला देखने के लिए ट्रेन से जा रही थी. इस क्रम में गया जंकशन पर रास्ता भटक गयी. गया जंकशन पर आरपीएफ ने उसे रोते हुए पकड़ा था.
इसके बाद आरपीएफ ने गैर सरकारी संस्था खुला आश्रय गृह, खरखुरा बैरागी में देख-भाल व परिजनों का पता लगाने के लिए सौंप दिया था. गुरुवार को संस्था की समन्वयक रीना कुमारी ने सविता कुमारी को परिजनों के हवाले कर दिया.