15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अभी सप्ताह भर और सामान्य रहेगा तापमान

गया: ठंड का असर आम लोग ही नहीं, बल्कि गाड़ियों व हवाई उड़ानों पर देखा जाता है. गया का न्यूनतम तापमान भी एक पखवारे से 10 डिग्री के आसपास रह रहा है. दिसंबर के महीने की 15 तारीख को न्यूनतम तापमान अब तक सबसे कम 7.7 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया है. हालांकि, इसके दूसरे […]

गया: ठंड का असर आम लोग ही नहीं, बल्कि गाड़ियों व हवाई उड़ानों पर देखा जाता है. गया का न्यूनतम तापमान भी एक पखवारे से 10 डिग्री के आसपास रह रहा है. दिसंबर के महीने की 15 तारीख को न्यूनतम तापमान अब तक सबसे कम 7.7 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया है.

हालांकि, इसके दूसरे ही दिन 8.8 डिग्री सेल्सियस और फिर मंगलवार को अधिकतम 23.7 डिग्री व न्यूनतम 10.2 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया. मौसम पूर्वानुमान के मुताबिक, गया का तापमान 18 तारीख को अधिकतम 25 व न्यूनतम 10 डिग्री सेल्सियस, 19 को 26 व 14, 20 को 26 व 14, 21 को 25 व 14, 22 को 27 व 14, 23 को 32 व 15, 24 को 34 व 16, 25 को 34 व 17 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा. मौसम में अचानक कोई बदलाव नहीं आया, तो गया के तापमान में गिरावट की संभावना नहीं है. गौरतलब है कि गया में 25 दिसंबर के बाद ही ठंड व घने कोहरे का असर अमूमन देखा जाता है. इसलिए सप्ताह भर मौसम में अचानक बदलाव नहीं आने तक सामान्य स्थिति बरकरार रहेगी. अभी जैसे-जैसे रात बढ़ती जाती है, वैसे ठंड भी बढ़ने लगती है.

वैसे, अब भी सुबह लोग देर से ही घरों से निकल रहे हैं. देश के दूसरे हिस्सों में मौसम की गड़बड़ी के चलते गया से होकर जानेवाली लंबी दूरी की अधिकतर ट्रेनें देर से चलने के कारण लोगों को परेशानी होने लगी है. गया से नयी दिल्ली के बीच चलनेवाली महाबोधि एक्सप्रेस के घंटों लेट से चलने के कारण यात्री खासे परेशान हैं. मंगलवार को गया जंकशन से 2:30 बजे छूटनेवाली महाबोधि एक्सप्रेस 5:45 बजे छूटी. यह दिल्ली से चल कर गया जंकशन पर 9:40 बजे सुबह पहुंची. इसी तरह दिल्ली से गया जंकशन होकर गुजरने वाली राजधानी एक्सप्रेस व पुरुषोत्तम एक्सप्रेस भी लेट पहुंचीं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें