23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चिकित्सा कर्मचारी संघ का गठन

गया: राजेंद्र आश्रम स्थित श्रमिक केंद्र में मंगलवार को बिहार राज्य चिकित्सा कर्मचारी संघ (इंटक) के सदस्यों की बैठक हुई. इसमें सर्वसम्मति से गया जिला शाखा के लिए पदाधिकारियों का चयन किया गया. प्रियरंजन को अध्यक्ष व अनीष्कांत शर्मा उर्फ कुंदन को महासचिव बनाया गया है. इसके अलावा प्रवीण कुमार व विपिन कुमार सचिव, संतोष […]

गया: राजेंद्र आश्रम स्थित श्रमिक केंद्र में मंगलवार को बिहार राज्य चिकित्सा कर्मचारी संघ (इंटक) के सदस्यों की बैठक हुई. इसमें सर्वसम्मति से गया जिला शाखा के लिए पदाधिकारियों का चयन किया गया.

प्रियरंजन को अध्यक्ष व अनीष्कांत शर्मा उर्फ कुंदन को महासचिव बनाया गया है. इसके अलावा प्रवीण कुमार व विपिन कुमार सचिव, संतोष कुमार व मो नौशाद आलम उपाध्यक्ष बनाये गये हैं. इस मौके पर संघ के प्रदेश सचिव राजीव रंजन ने नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को बधाई देते हुए कहा कि इससे न केवल चिकित्सा कर्मचारियों की समस्याएं दूर करने में मदद मिलेगी, वरन संगठन को भी मजबूती मिलेगी.

बैठक में निर्णय लिया गया कि अगले सप्ताह स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव दीपक कुमार से पांच सदस्यीय शिष्टमंडल मिल कर चिकित्सा कर्मियों की समस्याएं क्रमवार रखेगी तथा भ्रष्टाचार व अधिकारियों के लालफीताशाही से उन्हें अवगत कराया जायेगा. नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को इंटक निवर्तमान मगध अध्यक्ष पंडित गोपाल लाल महतो, महामंत्री श्रवण कुमार, युवा इंटक नेता संतोष कुमार पुष्कर, मो मुस्तफा, आनंद चौधरी, प्रकाश धवन, अरविंद सिंह ने बधाई दी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें