23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वोकेशनल कोर्सो के सवाल पर जवाब देने का निर्णय

बोधगया: मगध विश्वविद्यालय कैंपस सहित विभिन्न अंगीभूत व संबद्ध कॉलेजों में पहले से संचालित वोकेशनल कोर्सो में नामांकन को लेकर राजभवन द्वारा पूछे गये सवालों का जवाब तीनों दिनों के अंदर तैयार करने का निर्णय लिया गया है. मंगलवार को एमयू में हुई बैठक में यह तय किया गया कि वोकेशनल कोर्स में नये नामांकन […]

बोधगया: मगध विश्वविद्यालय कैंपस सहित विभिन्न अंगीभूत व संबद्ध कॉलेजों में पहले से संचालित वोकेशनल कोर्सो में नामांकन को लेकर राजभवन द्वारा पूछे गये सवालों का जवाब तीनों दिनों के अंदर तैयार करने का निर्णय लिया गया है. मंगलवार को एमयू में हुई बैठक में यह तय किया गया कि वोकेशनल कोर्स में नये नामांकन पर लगी रोक को लेकर राजभवन सचिवालय ने जो सवाल पूछा है उसका जवाब दिया जाना चाहिए. इसमें नामांकन की प्रक्रिया, सीटों की संख्या, परीक्षा की प्रणाली व शिक्षकों की संख्या सहित कोर्स को पूरा कराने में लगने वाले समय का निर्धारण आदि शामिल है.

बैठक प्रभारी सह पीआरओ डॉ एमएस इसलाम ने बताया कि मगध विश्वविद्यालय के कैंपस सहित 32 अंगीभूत व 60 संबद्ध कॉलेजों में वोकेशनल कोर्स चल रहे हैं. फिलहाल, सभी जगह नये नामांकन पर रोक लगी है. उन्होंने बताया कि सभी निदेशकों को तीन दिनों के अंदर राजभवन द्वारा पूछे गये सवालों का जवाब तैयार कर सौंपने को कहा गया है. हालांकि, राजभवन द्वारा कई बिंदुओं पर मांगी गयी जानकारी पहले ही उपलब्ध करा दिये गये हैं.

पर, कुछ अन्य सवालों के जवाब भी जल्द ही भेज दिये जायेंगे. उन्होंने उम्मीद जतायी कि दिसंबर के अंत तक सभी तरह के अवरोध दूर कर लिए जायेंगे. उन्होंने बताया कि विश्वविद्यालय कैंपस में चल रहे वोकेशनल कोर्स के लिए जो नियम बनाये जायेंगे वह कॉलेजों के लिए भी लागू होंगे. बैठक की अध्यक्षता विज्ञान संकाय के डीन सह कुलपति प्रो नंदजी कुमार ने की. मौके पर कुलसचिव डॉ डीके यादव, परीक्षा नियंत्रक डॉ सुशील कुमार सिंह, कॉलेज निरीक्षक डॉ जयराम प्रसाद, नोडल पदाधिकारी संजय तिवारी, सोशल साइंस के डीन डॉ शाहिद हुसैन अशरफ, मानविकी के डॉ बीडी लाल, कॉमर्स के डॉ बीके डे, शिक्षा के डीन डॉ इसराइल खां, प्रबंधन के डीन डॉ बीएन सिंह सहित विभिन्न वोकेशनल कोर्स के निदेशक मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें