गया: शिवम् क्लासेज 22 को टैलेंट हंट-2014 परीक्षा का आयोजन करेगा. इस परीक्षा में 10 वीं कक्षा के छात्र भाग ले सकेंगे. चयनित छात्रों को 11 वीं व 12 वीं की पढ़ाई के लिए छात्रवृत्ति दी जाती है.
साथ ही इंजीनियरिंग व मेडिकल की प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी भी करायी जाती है. इन्हें फी में 25 से 100 प्रतिशत तक की छूट दी जाती है. निदेशक ने बताया कि 20 रुपये का भुगतान कर संस्थान के गोदावरी रोड स्थित कार्यालय से फॉर्म प्राप्त की जा सकती है.
परीक्षा 22 दिसंबर को होगी. फॉर्म जमा करने की अंतिम तिथि 18 दिसंबर है. चयनित प्रथम पांच को 100 प्रतिशत, उसके बाद वाले दो छात्र को 75 प्रतिशत, अगले अन्य तीन को 50 प्रतिशत व अन्य दस को 25 प्रतिशत छात्रवृत्ति दी जायेगी.