17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खेलकूद में बच्चियों ने दिखाया दम

खेलकूद में बच्चियों ने दिखाया दमफोटो- डुमरिया 1- प्रोजेक्ट कन्या उच्च विद्यालय डुमरिया में वार्षिकोत्सव में उपस्थित छात्राएं व शिक्षिकाएं.प्रोजेक्ट कन्या उच्च विद्यालय डुमरिया में मना वार्षिकोत्सवलंबी दौड़ में खुशबू कुमारी व कुरसी रेस में श्रृति सिन्हा अव्वलप्रतिनिधि, डुमरियाप्रोजेक्ट कन्या उच्च विद्यालय, डुमरिया में मंगलवार को वार्षिकोत्सव मनाया गया. विद्यालय प्रभारी मोहम्मद अताउल मुस्तफा ने […]

खेलकूद में बच्चियों ने दिखाया दमफोटो- डुमरिया 1- प्रोजेक्ट कन्या उच्च विद्यालय डुमरिया में वार्षिकोत्सव में उपस्थित छात्राएं व शिक्षिकाएं.प्रोजेक्ट कन्या उच्च विद्यालय डुमरिया में मना वार्षिकोत्सवलंबी दौड़ में खुशबू कुमारी व कुरसी रेस में श्रृति सिन्हा अव्वलप्रतिनिधि, डुमरियाप्रोजेक्ट कन्या उच्च विद्यालय, डुमरिया में मंगलवार को वार्षिकोत्सव मनाया गया. विद्यालय प्रभारी मोहम्मद अताउल मुस्तफा ने बताया कि विद्यालय में मैट्रिक परीक्षा-2016 में शामिल होनेवाले परीक्षार्थियों को जांच परीक्षा चल रही थी, जिस कारण डीएम के आदेश के बावजूद निर्धारित तिथि को वार्षिकोत्सव नहीं मनाया गया. प्रभारी ने कहा कि वार्षिकोत्सव के दौरान वाद-विवाद प्रतियोगिता, 400 मीटर दौड़, कबड्डी, कुरसी रेस, ऊंची कूद व संगीत का कार्यक्रम किया गया. कबड्डी में ग्रुप-बी को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ. वहीं, लंबी दौड़ में 10वीं की खुशबू कुमारी व कुरसी रेस में श्रृति सिन्हा को पहला स्थान प्राप्त हुआ है. सभी अव्वल प्रतिभागियों को विद्यालय प्रबंधन ने पुरस्कृत किया. इस मौके पर सहायक शिक्षिका स्वाति श्री व आदेशपाल नंदकिशोर प्रसाद मौजूद थे. प्रतिनिधि,डुमरियाअंचल कार्यालय डुमरिया में साप्ताहिक बैठक आयोजन किया गया. बैठक में सभी पंचायत के हलका कर्मचारी, अंचल नाजीर,अंचल अमिन की कार्य की समीक्षा किया गया. अंचल अधिकारी डुमरिया धर्मदेव चौधरी ने बताया कि बैठक में हलका कर्मचारियों को भू–लगान वसूली,समपरिर्वतन,अतिक्रमण,नीलाम पत्र वाद,बड़े बकायेदारों कि सूची आदि को सूची उपलब्ध करने व निष्पादन करने को कहा गया. साथ ही साथ सरकारी भूमि कि सूची तैयार कर कार्यालय को उपलब्ध करने को कहा गया है. बीइओ ने किया तीन विद्यालयों का अौचक निरीक्षणप्रतिनिधि,डुमरियाप्रखंड शिक्षा पदाधिकारी डुमरिया कमलजीत चौधरी ने प्रखंड के तीन विद्यालयों कि अौचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के क्रम मे कई विद्यालयों में शिक्षक गायब मिले. सहायक शिक्षक के द्वारा बताया गया कि अनुपस्थित शिक्षक जनगणना के कार्य में लगाये गये है. बीइओ श्री चौधरी ने बताया कि निरीक्षण में उर्दू प्राथमिक विद्यालय सलैया,कन्या मध्य विद्यालय पनकारा व मध्य विद्यालय बसडीहा का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के क्रम में बच्चो कि उपस्थिति संतोष जनक मिली. कुछ शिक्षक अनुपस्थित मिले. उपस्थिति पंजी देखने पर मिला कि अनुपस्थित शिक्षक को जनगणना के कार्य में लगाया गया है. मध्याह्न भोजन बनाया जा रहा था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें