गया : नगर आयुक्त विजय कुमार की अध्यक्षता में राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन (एनयूएलएम) के लिए एक टास्क फोर्स का गठन किया गया है. सोमवार को इस मामले में नगर निगम परिसर में एक बैठक भी हुई, जिसमें उपस्थित अधिकारियों ने टास्क फोर्स से संबंधित पहलुओं पर चर्चा भी की.
बैठक में अग्रणी जिला प्रबंधक, जिला उद्योग केंद्र के महाप्रबंधक, बैंक ऑफ इंडिया के प्रबंधक, पीएनबी की धामी टोला के वरीय शाखा प्रबंधक पीएनबी की चांंदचौरा शाखा के प्रबंधक, नगर प्रबंधक, एनयूएलएम के नगर मिशन प्रबंधक सुमन कुमार, शाहिल राज, मोहम्मद नौशाद, अंजना शुक्ला, टीएलएफ के अध्यक्ष अमरजीत गिरि व एएलएफ की अध्यक्ष कंचन कुमारी आदि भी मौजूद थे. बैठक में सीसीएल, स्वयं सहायता समूहों को मिलनेवाले समूह व समूह व्यक्तिगत ऋण तथा बैंकों के कामकाज से जुड़े कई आवश्यक पहलुओं पर भी विचार-विमर्श किया गया.