गया: रविवार को तेलबिगहा में ट्रैक्टर हादसे के बाद आक्रोशित लोगों के शिकार बने ट्रैक्टर ड्राइवर दिलीप मांझी (मृत) और घायल हुए संतोष मांझी व राजा मांझी के परिजनों से सोमवार को स्वाभिमान पार्टी के नेता व कार्यकर्ता उनके घर जाकर मिले.
उन्हें सांत्वना दी और मामले की पूरी जानकारी ली. पीड़ितों ने बताया कि दिलीप मांझी के चार छोटे-छोटे बच्चे हैं, अब तो भगवान ही उनका मालिक है.
स्वाभिमान पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष कौशलेंद्र नारायण, जिलाध्यक्ष संजीव कुमार सिन्हा, पूर्व विधानसभा प्रत्याशी शिशुपाल प्रसाद व मुकेश कुमार ने कहा कि पार्टी की तरफ से पीड़ित परिवार को हरसंभव मदद दी जायेगी. उन्होंने न्याय दिलाने का भरोसा दिलाया. पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि दलितों की हिमायत करनेवाली सरकार देखे कि गरीबों व पिछड़ों को अब तक इंदिरा आवास भी नहीं मिला है. पार्टी नेताओं ने घायलों का समुचित इलाज कराने की मांग की.