23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कव्वाली का होगा शानदार मुकाबला

गया: हर साल की तरह इस बार भी कोतवाली स्थित हजरत उसमान शहीद रहमतुल्लाह अलैहे के मजार पर दो दिवसीय सालाना उर्स का आयोजन किया जा रहा है. इस अवसर पर कव्वाली मुकाबला का शानदार आयोजन किया गया है. हजरत उसमान शहीद दरगाह कमेटी के सचिव मो शमीम उर्फ दीपू, उपाध्यक्ष फसीउर रब, कोषाध्यक्ष वसी […]

गया: हर साल की तरह इस बार भी कोतवाली स्थित हजरत उसमान शहीद रहमतुल्लाह अलैहे के मजार पर दो दिवसीय सालाना उर्स का आयोजन किया जा रहा है. इस अवसर पर कव्वाली मुकाबला का शानदार आयोजन किया गया है.

हजरत उसमान शहीद दरगाह कमेटी के सचिव मो शमीम उर्फ दीपू, उपाध्यक्ष फसीउर रब, कोषाध्यक्ष वसी अहमद, सदस्य मो शकील मंसूरी व मो कुदुस खां ने संयुक्त रूप से बताया कि 29 नवंबर को रात आठ बजे हाफिज सूफी सैयद शाह मो सेराजउद्दीन द्वारा बाबा के मजार शरीफ पर गुसुल कराये जाने के साथ उर्स का कार्यक्रम शुरू होगा. दूसरे दिन 30 नवंबर को सुबह सात बजे कुरानखानी व आठ बजे मजार पर चादरपोशी की जायेगी.

तीसरे व अंतिम दिन एक दिसंबर को संध्या साढ़े पांच बजे मौलाना अमानउल्लाह के द्वारा मिलाद पढ़ाया जायेगा. रात आठ बजे मो. बसी अहमद के द्वारा बाबा के अस्ताने पर लंगरखाना का आयोजन किया जायेगा. साथ ही 30 नवंबर को जाने-माने कौव्वाल मनव्वौर ताज व कौव्वाला हेना वासी एवं एक दिसंबर को कव्वाल बच्च शाहरूख शाबरी व कव्वाला मीना तब्बसुम के बीच शानदार मुकाबला होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें