मंदिर परिसर में प्रवेश कराने की मौजूदा जांच प्रक्रिया और सख्त कर दी गयी है. मंदिर की सुरक्षा में बीएमपी-12 सी कंपनी के एक अतिरक्ति बटालियन को भी बुधवार से मंदिर में तैनात कर दिया गया है. पहले से ही बीएमपी 10 व 12 के जवानों की तैनाती है.
जानकारी के अनुसार, बोधगया के पर्यटन सीजन के साथ ही 17वें ग्यालवा करमापा त्रिनले थाय दोरजे के नेतृत्व में जारी काग्यू मोनलम चेन्मो (पूजा) के मद्देनजर आतंकी हमले की आशंका से जुड़े इनपुट्स खुफिया एजेंसियों ने जारी कर अलर्ट किया है. उक्त पूजा में करीब 40 देशों के 500 से ज्यादा करमापा के अनुयायी व नेपाल, भूटान व तराई क्षेत्र से लगभग सात हजार बौद्ध भक्षिु-भक्षिुणी शामिल हो रहे हैं. सूत्रों का कहना है कि मुख्य रूप से पश्चिमी देशों के नागरिकों को निशाना बनाने की आतंकियों की मंशा को नाकाम करने को लेकर मंदिर की सुरक्षा-व्यवस्था और चौकस कर दी गयी है. इसके साथ ही मंदिर में प्रवेश करने से पहले लोगों की मेटल डिटेक्टर से जांच की जा रही है. दो खराब पड़े डोर मेटल डिटेक्टर ठीक कराये जा रहे हैं. साथ ही, मंंदिर परिसर के अंदर व बाहर हाइ रेज्यूलेशन सीसीटीवी कैमरे से निगरानी की भी जा रही है.