22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महाबोधि मंदिर पर आतंकी ”खतरा”, खुफिया अलर्ट जारी

बोधगया: खुफिया एजेंसियों ने एक बार फिर अलर्ट जारी कर महाबोधि मंदिर पर आतंकी हमले की आशंका जतायी है. हालांकि सुरक्षा संबंधी खुफिया इनपुट्स की किसी ने आधिकारिक पुष्टि नहीं की है, लेकिन इसके मद्दनेजर महाबोधि मंदिर की सुरक्षा में पहले से तैनात जवानों की संख्या में इजाफा कर दिया गया है. मंदिर परिसर में […]

बोधगया: खुफिया एजेंसियों ने एक बार फिर अलर्ट जारी कर महाबोधि मंदिर पर आतंकी हमले की आशंका जतायी है. हालांकि सुरक्षा संबंधी खुफिया इनपुट्स की किसी ने आधिकारिक पुष्टि नहीं की है, लेकिन इसके मद्दनेजर महाबोधि मंदिर की सुरक्षा में पहले से तैनात जवानों की संख्या में इजाफा कर दिया गया है.

मंदिर परिसर में प्रवेश कराने की मौजूदा जांच प्रक्रिया और सख्त कर दी गयी है. मंदिर की सुरक्षा में बीएमपी-12 सी कंपनी के एक अतिरक्ति बटालियन को भी बुधवार से मंदिर में तैनात कर दिया गया है. पहले से ही बीएमपी 10 व 12 के जवानों की तैनाती है.


जानकारी के अनुसार, बोधगया के पर्यटन सीजन के साथ ही 17वें ग्यालवा करमापा त्रिनले थाय दोरजे के नेतृत्व में जारी काग्यू मोनलम चेन्मो (पूजा) के मद्देनजर आतंकी हमले की आशंका से जुड़े इनपुट्स खुफिया एजेंसियों ने जारी कर अलर्ट किया है. उक्त पूजा में करीब 40 देशों के 500 से ज्यादा करमापा के अनुयायी व नेपाल, भूटान व तराई क्षेत्र से लगभग सात हजार बौद्ध भक्षिु-भक्षिुणी शामिल हो रहे हैं. सूत्रों का कहना है कि मुख्य रूप से पश्चिमी देशों के नागरिकों को निशाना बनाने की आतंकियों की मंशा को नाकाम करने को लेकर मंदिर की सुरक्षा-व्यवस्था और चौकस कर दी गयी है. इसके साथ ही मंदिर में प्रवेश करने से पहले लोगों की मेटल डिटेक्टर से जांच की जा रही है. दो खराब पड़े डोर मेटल डिटेक्टर ठीक कराये जा रहे हैं. साथ ही, मंंदिर परिसर के अंदर व बाहर हाइ रेज्यूलेशन सीसीटीवी कैमरे से निगरानी की भी जा रही है.
एसएसपी के निर्देश के बाद बढ़ी चौकसी: मंदिर परिसर की सुरक्षा को और पुख्ता करने को लेकर पिछले दिनों गया की एसएसपी गरिमा मलिक ने भी समीक्षा की थी और मंदिर परिसर में विभन्नि पोस्टों पर तैनात जवानों की सतर्कता का भी जायजा लिया था. इसके बाद उन्होंने मंदिर क्षेत्र में पैट्रोलिंग बढ़ाने, बिहार पुलिस के जवानों को तैनात करने और सुरक्षा-व्यवस्था में व्याप्त खामियों को भी प्वाइंट आउट कर मंदिर में जवानों की संख्या बढ़ाने का निर्देश दिया था. मंंदिर की सुरक्षा-व्यवस्था की कमान संभाले बोधगया के एसडीपीओ रविशंकर प्रसाद ने बताया कि बीएमपी-12 सी कंपनी के एक बटालियन जवानों को बुधवार को मंदिर के विभन्नि स्थानों पर तैनात कर दिया गया है. जांच व निगरानी का कार्य सख्त कर दिया गया है. मंदिर परिसर के हर कोने में सीसीटीवी से नजर रखी जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें