कमांडो हत्याकांड: चार आरोपितों के घरों पर चिपकाये इश्तिहार फोटो – बोधगया 05 – आरोपितों के घर पर इश्तिहार चिपकाते पुलिस पदाधिकारी.आरोपितों को गुरुवार को 10 बजे तक बोधगया थाने या अदालत में हाजिर होने का मिला अल्टीमेटम संवाददाता, बोधगयाबैजूबिगहा के वीरेंद्र यादव उर्फ कमांडो यादव की हत्या के मामले मेें चार आरोपितों के घरों पर बुधवार को पुलिस ने इश्तेहार चिपकाया. इश्तिहार में सभी आरोपितों को गुरुवार की सुबह 10 बजे तक बोधगया थाने या कोर्ट में हाजिर होने का फरमान जारी किया गया है. ऐसा नहीं किये जाने पर उनकी संपत्ति को कुर्क करने की प्रक्रिया शुरू की जायेगी.बोधगया थाने के इंस्पेक्टर नरेश कुमार ने बताया कि बुधवार को आरोपित दयानंद यादव, कंचानंद यादव, आनंद यादव व उदय यादव (वजीरगंज) के घरों पर इश्तेहार चिपका कर सरेंडर होने का फरमान जारी किया है. अब निर्धारित समय पर आरोपितों के सरेंडर नहीं करने पर कुर्की जब्ती की प्रक्रिया शुरू की जायेगी. उल्लेखनीय है कि कमांडो यादव का बोधगया से गत एक दिसंबर को अपहरण कर लिया गया था: उसका शव दो दिसंबर की अहले सुबह औरंगाबाद क्षेत्र में एनएच-टू के किनारे फेंका हुआ मिला था. इसमें कमांडो यादव के बेटे ने अपने पट्टीदारों पर पिता का अपहरण कर हत्या का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया है. हत्या का कारण जमीन विवाद बताया जा रहा है.
कमांडो हत्याकांड: चार आरोपितों के घरों पर चिपकाये इश्तिहार
कमांडो हत्याकांड: चार आरोपितों के घरों पर चिपकाये इश्तिहार फोटो – बोधगया 05 – आरोपितों के घर पर इश्तिहार चिपकाते पुलिस पदाधिकारी.आरोपितों को गुरुवार को 10 बजे तक बोधगया थाने या अदालत में हाजिर होने का मिला अल्टीमेटम संवाददाता, बोधगयाबैजूबिगहा के वीरेंद्र यादव उर्फ कमांडो यादव की हत्या के मामले मेें चार आरोपितों के घरों […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement