बोधगया: इंटर फेथ फोरम के सचिव सह भारतीय प्रौढ़ शिक्षा संघ दिल्ली के उपाध्यक्ष प्रोफेसर एएच खान को भारत ज्योति अवार्ड से सम्मानित किया गया है.
इंडिया इंटरनेशनल फ्रेंडशिप नामक स्वयंसेवी संस्था द्वारा गत 15 अप्रैल को ‘आर्थिक विकास व राष्ट्रीय एकता’ विषय पर दिल्ली स्थित इंडिया इंटरनेशनल सेंटर में आयोजित संगोष्ठी के दौरान प्रोफेसर खान को तमिलनाडु व असम के पूर्व राज्यपाल डॉ भीष्म नारायण सिंह ने सम्मानित किया.
प्रोफेसर खान को भारत ज्योति अवार्ड के साथ ही सर्टिफिकेट ऑफ एक्सिलेंस भी दिया गया है. उन्हें यह सम्मान उनके सामाजिक जीवन में विविध सराहनीय कार्यो को देखते हुए दिया गया है.