परखी गयी विमानों की आपात लैंडिंग की तैयारी फोटो- बोधगया 04- संभावित गया एयरपोर्ट पर हुई विमानों की आपात लैंडिंग की मॉक ड्रिल कर्मचारियों के समक्ष यात्रियों को सुरक्षित बचाने की थी चुनौती संवाददाता, बोधगयाआपात स्थिति में विमानों की लैंडिंग व उसकी सुरक्षा के उपायों को परखने को लेकर गुरुवार को गया एयरपोर्ट पर मॉक ड्रिल की गयी. इस दौरान विभिन्न विभागों के कर्मचारियों की विमान की आपात लैंडिंग कराने के बाद उसमें सवार यात्रियों को सुरक्षित निकालने की परीक्षा ली गयी. मॉक ड्रिल के तहत छह लोगों को यात्री बनाया गया और उन्हें रनवे के आसपास छिपा दिया गया. सुरक्षाकर्मियों, अग्निशमन दस्ता व मेडिकल कर्मचारियों ने करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद विमान की आपात लैंडिंग से लेकर यात्रियों को बचाने तक के कार्यों को सफलतापूर्वक अंजाम दिया. गया एयरपोर्ट के निदेशक दिलीप कुमार ने बताया कि यह मॉक ड्रिल रूटीन वर्क है. हालांकि, इस दौरान एयरपोर्ट की सुरक्षा में तैनात सीआइएसएफ के जवानों व संबंधित पदाधिकारियों की हलचलें काफी अनोखी थी. इस मॉक ड्रिल में भारतीय विमान प्राधिकरण, दिल्ली से भी कई पदाधिकारी भी शामिल हुए.
परखी गयी विमानों की आपात लैंडिंग की तैयारी
परखी गयी विमानों की आपात लैंडिंग की तैयारी फोटो- बोधगया 04- संभावित गया एयरपोर्ट पर हुई विमानों की आपात लैंडिंग की मॉक ड्रिल कर्मचारियों के समक्ष यात्रियों को सुरक्षित बचाने की थी चुनौती संवाददाता, बोधगयाआपात स्थिति में विमानों की लैंडिंग व उसकी सुरक्षा के उपायों को परखने को लेकर गुरुवार को गया एयरपोर्ट पर मॉक […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement