इंजीनियरिंग कॉलेज के छात्रों को थाने से मिली जमानतआरोपित छात्रों को सजा दिलाने पर पीड़ित छात्राएं अड़ीवरीय संवाददाता, गयागया कॉलेज आॅफ इंजीनियरिंग की छात्राओं को मोबाइल फोन पर अश्लील मैसेज भेजने व कॉलेज में छेड़खानी करने के आरोप में गिरफ्तार फाेर्थ सेमेस्टर के आठ छात्रों को मंगलवार को महिला थाने से जमानत दे दी गयी. जमानत पानेवालों छात्रों में औरंगाबाद के नगर थाना क्षेत्र के सुभाषनगर का अमित कुमार सिंह व रफीगंज थाना क्षेत्र के कचपा का संदीप कुमार, भागलपुर जिले के बरारी थाने के मायागंज का सुभ्रांत कुमार, जहानाबाद जिले के शकूराबाद के बैजनाथगंज का नीतीश चंद्र, जमुई जिले के सिमुलतला के वनगांव का संदीप कुमार और पटना जिले के भटगांव थाना क्षेत्र के दलिसमनचक का विपिन कुमार, गर्दनीबाग थाना क्षेत्र के क्वार्टर नंबर पांच में रहनेवाले कृष्णा कुमार व पुनपुन थाना क्षेत्र के बेलाबराह गांव का राहुल कुमार शामिल है. हालांकि, इस मामले को सुलह कराने को लेकर कई लोगों ने सोमवार की रात से लेकर मंगलवार की दोपहर तक छात्राओं के समक्ष पैरवी की. लेकिन, छात्राएं सुलह के लिए राजी नहीं हुई. छात्राएं इतनी क्षुब्ध थीं कि वे इस मामले में बातचीत भी करना नहीं चाह रही थीं. छात्राओं का रूख भांपते हुए पुलिस के वरीय अधिकारियों से छात्रों के परिजनों ने उनके भविष्य को देखते हुए कार्रवाई करने की गुहार लगायी. एसएसपी मनु महाराज, सिटी एसपी रविरंजन कुमार व एएसपी बलिराम कुमार चौधरी ने छात्रों को भविष्य में दोबारा ऐसी गलती नहीं करने की चेतावनी दी. एसएसपी ने छात्राें से कहा कि दूसरी बार ऐसी घटना हुईं, तो उन्हें जेल की हवा खानी पड़ेगी़ झेलनी पड़ेगी एफआइआर की मारआरोपित छात्रों को फिलहाल थाने से ही राहत मिल गयी है, लेकिन अब भी उनका कैरियर शिकायत करनेवाली छात्राओं पर निर्भर करता है. अब तक छात्राओं के रवैये से यह स्पष्ट है कि वे आरोपित छात्रों को सजा दिला कर ही दम लेंगी. वे किसी भी सूरत में सुलह करने की मूड में नहीं हैं. इधर, महिला थाने में छात्रों पर दर्ज हुई एफआइआर का दंश उन्हें कई वर्षों तक झेलना पड़ेगा. एसएसपी मनु महाराज ने बताया कि अगर किसी छात्र पर एफआइआर हो जाता है, तो भविष्य में उन्हें कई प्रकार की परेशानियों का सामना करना पड़ता है.
इंजीनियरिंग कॉलेज के छात्रों को थाने से मिली जमानत
इंजीनियरिंग कॉलेज के छात्रों को थाने से मिली जमानतआरोपित छात्रों को सजा दिलाने पर पीड़ित छात्राएं अड़ीवरीय संवाददाता, गयागया कॉलेज आॅफ इंजीनियरिंग की छात्राओं को मोबाइल फोन पर अश्लील मैसेज भेजने व कॉलेज में छेड़खानी करने के आरोप में गिरफ्तार फाेर्थ सेमेस्टर के आठ छात्रों को मंगलवार को महिला थाने से जमानत दे दी गयी. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement