एसएसपी ऑनलाइन, बताएं क्या है समस्या gayapolic.org लिंक पर कर सकते हैं शिकायतफोटो-वरीय संवाददाता, गयाअगर थाने में अापकी शिकायतों को दारोगा गंभीरता से नहीं ले रहा है, किसी मामले में कार्रवाई करने में शिथिलता बरत रहा है या दारोगा द्वारा किसी प्रकार की धौंस दी जा रही है, तो घर बैठे ही एसएसपी (वरीय पुलिस अधीक्षक) के पास ऑनलाइन शिकायत दर्ज करा सकते हैं. सूचनाएं पूरी तरह गोपनीय रखी जायेंगी. इस बाबत सोमवार को एसएसपी मनु महाराज ने अपने कार्यालय में गया पुलिस की नयी वेबसाइट gayapolic.org का शुभारंभ किया है. एसएसपी ने बताया कि बदलते माहौल में गया पुलिस का वेब पोर्टल होने से लोगों को काफी सहूलियत होगी. अब लोगों को उनके पास (एसएसपी) शिकायत करने के लिए उनके कार्यालय का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा. अपनी सुविधा के अनुसार लोग घर बैठे ही अपनी शिकायतों व सुझावों को गया पुलिस की नयी वेबसाइट के जरिये एसएसपी तक पहुंचा सकते हैं. वेबसाइट पर दी गयीं सूचनाएं पूरी तरह से गोपनीय रखी जायेंगी.व्हाट्स एप से मिली कईं सफलताएंएसएसपी ने बताया कि कुछ महीने पहले गया पुलिस का एक व्हाट्स एप (मोबाइल फोन नंबर-7543077077) शुरू किया गया. उससे पुलिस को काफी सफलताएं मिलीं. व्हाट्स एप पर लोगों ने ऐसी-ऐसी सूचनाएं भेंजी, जिससे कुख्यात अपराधी व काफी ऊंचे ओहदे वाले माओवादी नेता भी पकड़े गये. साथ ही, जिले के किसी भी इलाके में किसी प्रकार की अप्रिय सूचना मिलने पर व्हाट्स एप के जरिये मिलनेवाले फोटो से वहां की वस्तुस्थिति का पता लगाने में सहूलियत होती है. व्हाट्स एप की सफलता से उत्साहित पुलिस ने वेबसाइट लांच की है. एसएसपी ने बताया कि गया पुलिस की नयी वेबसाइट सॉफ्टवेयर इंजीनियर राजन सिंह द्वारा माइक्रोसॉफ्ट टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल कर बनाया गया है. इसे सुरक्षित रखने के लिए एंटी हैंकिंग प्रोग्रामिंग तरीके का इस्तेमाल किया गया है.
एसएसपी ऑनलाइन, बताएं क्या है समस्या
एसएसपी ऑनलाइन, बताएं क्या है समस्या gayapolic.org लिंक पर कर सकते हैं शिकायतफोटो-वरीय संवाददाता, गयाअगर थाने में अापकी शिकायतों को दारोगा गंभीरता से नहीं ले रहा है, किसी मामले में कार्रवाई करने में शिथिलता बरत रहा है या दारोगा द्वारा किसी प्रकार की धौंस दी जा रही है, तो घर बैठे ही एसएसपी (वरीय पुलिस […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement