28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बच्चों ने निकाली पत्रिका

गया: बाल दिवस पर राजकीय मध्य विद्यालय के बच्चों ने ‘बाल-गोपाल’ नामक बाल पत्रिका प्रकाशित की. संकुल समन्वयक वीरेंद्र कुमार व प्राथमिक विद्यालय इंगलिश के प्रधानाध्यापक अजय कुमार ने संयुक्त रूप से पत्रिका का विमोचन करते हुए कहा कि इससे बच्चों में खोज प्रवृत्ति, उत्कृष्ट लेखन कौशल, ज्ञान अजर्न करने की ललक, क्रियात्मक शोध, सृजनात्मक […]

गया: बाल दिवस पर राजकीय मध्य विद्यालय के बच्चों ने ‘बाल-गोपाल’ नामक बाल पत्रिका प्रकाशित की. संकुल समन्वयक वीरेंद्र कुमार व प्राथमिक विद्यालय इंगलिश के प्रधानाध्यापक अजय कुमार ने संयुक्त रूप से पत्रिका का विमोचन करते हुए कहा कि इससे बच्चों में खोज प्रवृत्ति, उत्कृष्ट लेखन कौशल, ज्ञान अजर्न करने की ललक, क्रियात्मक शोध, सृजनात्मक गतिविधि का विकास होगा.

इस मौके पर उपस्थित शिक्षक व छात्रों ने पंडित जवाहर लाल नेहरू के चित्र पर फूल-माला चढ़ा कर उनके आदर्शो को आत्मसात करने का संकल्प लिया.

समारोह की अध्यक्षता विद्यालय के प्रधानाध्यापक इंद्रमति ने की. पत्रिका के संपादक व बाल ससंद के प्रधानमंत्री प्रियंका कुमारी आगत अतिथियों के प्रति आभार प्रकट करते हुए धन्यवाद ज्ञापन किया. इस मौके पर नूरजहां, रीता कुमारी, गीता कुमारी, ममता कुमारी, राजकुमार प्रजापत, मांडवी कुमारी, बबलू कुमार, प्रमीला कुमारी आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें