गया: शहर की सड़कों पर स्ट्रीट लाइट लगाने के बाद उनका रख-रखाव नहीं करने के ठेकेदारों को ब्लैक लिस्टेड किया जायेगा. साथ ही उनकी जमा राशि को भी जब्त किया जायेगा. यह निर्णय मंगलवार को नगर निगम की स्टैंडिंग कमेटी की बैठक में सदस्यों ने लिया.
पार्षद लाल जी प्रसाद ने नाराजगी जताते हुए कहा कि वेपर लाइट लगाने के बाद उनकी देखरेख की जिम्मेदारी ठेकेदारों पर थी, लेकिन ऐसा नहीं किया जा रहा है. कई बार आदेश दिये गये, पर उसकी अवहेलना की गयी. बैठक में नालों की सफाई का काम शुरू नहीं होने की बात सामने आयी. अधिकारियों को नालों की सफाई शुरू करने के लिए एक सप्ताह का समय दिया गया है. पेयजल आपूर्ति की लंबित योजनाओं के मामले यह बात सामने आयी कि फाइल नगर विकास विभाग में तकनीकी स्वीकृति के लिए फंसी है.
कमेटी ने नगर आयुक्त को इस मामले पर नगर विकास मंत्री को पत्र लिख कर अवगत कराने और काम शुरू कराने का निर्देश दिया. बैठक में मेयर विभा देवी, पार्षद सोनी कुमारी, संतोष सिंह, लाल जी प्रसाद, भीम यादव, नगर आयुक्त धनेश्वर चौधरी, कार्यपालक अभियंता अशोक कुमार सिंह, रमा रमण सिंह आदि मौजूद थे. हालांकि मंगलवार की इस बैठक में डिप्टी मेयर मोहन श्रीवास्तव, पार्षद अनीता अनु, अबरार अहमद व विनोद मंडल मौजूद नहीं थे.