निगम को मिलेगा फोर्स, अतिक्रमण हटाने की प्लानिंगनगर विकास विभाग ने दिये संकेत अतिक्रमण व बिल्डिंग बाइलॉज के उल्लंघन से निबटने में मिलेगी मदद संवाददाता, गयानगर निगम के पास जल्द ही अपना पुलिस फोर्स होगा. नगर विकास विभाग ने फोर्स उपलब्ध कराने के संकेत दे दिये हैं. जानकारी के मुताबिक, नगर विकास विभाग ने गृह विभाग को नगर निकायों में फोर्स उपलब्ब्ध कराने के लिए पत्र लिखा है. इसी प्रक्रिया में गया नगर निगम को दो सेक्शन पुलिस फोर्स उपलब्ध कराया जायेगा. इधर, फोर्स मिलने के संकेत के साथ ही नगर निगम भी अपने स्तर पर प्लानिंग करने में लग गया है. नगर निगम अधिकारियों के मुताबिक सबसे बड़ी समस्या शहर में अतिक्रमण और बिल्डिंग बाइलॉज का उल्लंघन है. बिना पुलिस फोर्स के इन दोनों से निबटना मुश्किल है. अब नगर निगम इन दोनों से ही निबटने की प्लानिंग में जुट गया है.अतिक्रमण हटाने की प्लानिंगफोर्स उपलब्ध कराये जाने के संकेत के साथ ही नगर निगम भी सबसे पहले शहर में अतिक्रमण पर अंकुश लगाने की प्लानिंग कर रहा है. नगर आयुक्त विजय कुमार ने तमाम पदाधिकारियों के साथ बैठक कर विचार-विमर्श किया है. उन्होंने कहा कि वार्ड के कनीय अभियंता व प्रभारी अमीन कारगर कार्रवाई के लिए नियमित रूप से अतिक्रमण पर नजर रखेंगे. नगर आयुक्त ने अतिक्रमण हटाने व अतिक्रमणकारियों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए सहायक अभियंता उमेश प्रसाद को नोडल पदाधिकारी नियुक्त किया है. उनकी मदद के लिए सहायक के तौर पर लक्ष्मण सिंह को रखा गया है.अवैध निर्माण पर कसेगी नकेलशहर में होनेवाले तमाम अवैध निर्माण पर नकेल कसने की भी तैयारी नगर निगम कर रहा है. कुछ दिन पहले ही नगर आयुक्त ने बैठक कर प्लानिंग की है. नगर आयुक्त ने कहा कि शहर में कई जगहों पर बिलडिंग बाइलॉज का उल्लंघन कर निर्माण होता है. निगम के अधिकारी जाते हैं, नोटिस भी किया जाता है. लेकिन, यह कारगर साबित नहीं हो पाता है. पुलिस फोर्स होने पर वैसे निर्माण को रोका जा सकेगा. इसके अलावा शहर में नगर निगम की जमीन पर भी अवैध रूप से कब्जा है, लेकिन निगम इन्हें हटा नहीं पाता. अब निगम उन जगहों से अतिक्रमण हटा कर वहां निर्माण करा कर राजस्व बढ़ाने की कोशिश होगी.कार्रवाई करने में होगी आसानीनगर निगम को फोर्स मिल जाने से कई काम आसान हो जायेंगे. प्राथमिकता के तौर पर अतिक्रमण हटाने की प्लानिंग शुरू कर दी गयी है. इसके अलावा बिल्डिंग बाइलॉज का उल्लंघन करनेवालों पर भी कार्रवाई करने में आसानी हो जायेगी. विजय कुमार, नगर आयुक्त
निगम को मिलेगा फोर्स, अतक्रिमण हटाने की प्लानिंग
निगम को मिलेगा फोर्स, अतिक्रमण हटाने की प्लानिंगनगर विकास विभाग ने दिये संकेत अतिक्रमण व बिल्डिंग बाइलॉज के उल्लंघन से निबटने में मिलेगी मदद संवाददाता, गयानगर निगम के पास जल्द ही अपना पुलिस फोर्स होगा. नगर विकास विभाग ने फोर्स उपलब्ध कराने के संकेत दे दिये हैं. जानकारी के मुताबिक, नगर विकास विभाग ने गृह […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement