गया: 10 करोड़ रुपये से शहर में होनेवाले विकास कार्यो की सूची राज्य सरकार के पास भेजने का निर्णय सोमवार को निगम के कार्यालय संख्या दो में हुई स्टैंडिंग कमेटी की बैठक में लिया गया. शहर के विकास के लिए राज्य सरकार ने निगम को सूची तैयार कर भेजे जाने का आदेश दिया था. इसके तहत शहर में 10.30 करोड़ से विकास कार्य होना है.
इन पैसों से शहर के नाली निर्माण, पथ निर्माण, लाइट और पेयजल की व्यवस्था होनी है. इसके अलावा बस स्टैंड और विवाह भवन निर्माण की भी योजना बनायी गयी है. हालांकि, इस योजना को लेकर भी खींचतान जारी रही. बैठक में मेयर विभा देवी, डिप्टी मेयर अखौरी ओंकारनाथ उर्फ मोहन श्रीवास्तव, नगर आयुक्त दयाशंकर बहादुर, कमेटी के सदस्य व अधिकारी मौजूद थे.
पार्षद के प्रस्ताव को सभी ने ठुकराया नाली के पानी से दूषित हो रही फल्गु को बचाने के लिए पार्षद संतोष सिंह ने नदी किनारे नाले के निर्माण कराने का प्रस्ताव दिया. उनका कहना था कि यह सबसे अधिक जरूरी कार्य है क्यों कि इससे नदी प्रदूषित होने से बच जायेगी. लेकिन, उनके प्रस्ताव को मंजूरी नहीं मिल सकी. पार्षद संतोष ने इस पर अफसोस जताया.