पहले दिन कम दिखे स्टूडेंट्सफोटो : कॉलेज में फैली गंदगी, क्लास करते विद्यार्थी व डॉ विनोद कुमार सिंह, परीक्षा नियंत्रक, गया कॉलेजलौटी रौनक. विधानसभा चुनाव व त्योहारों की छुट्टियों के बाद खुले कॉलेजअब कोर्स पूरा कराने के लिए शुरू होगी मशक्कत गया कॉलेज में 23 नवंबर से शुरू होगा पार्ट वन का रजिस्ट्रेशन संवाददाता, गयाविधानसभा चुनाव व त्योहारों की छुट्टियों के बाद शुक्रवार को जिले के सभी कॉलेज खुल गये. पहले दिन कॉलेजों में विद्यार्थियों की संंख्या कम रही. हालांकि, पीजी के विभिन्न संकायों में नामांकन के लिए छात्र-छात्राएं कॉलेज पहुंचे. वहीं, कॉलेजों में वोकेशनल कोर्स की कक्षाएं शुरू हुईं. गौरतलब है कि मिर्जा गालिब कॉलेज में पीजी नामांकन की प्रक्रिया लगभग पूरी कर ली गयी है. परंतु, विधानसभा चुनाव के लिए जिला प्रशासन द्वारा गया कॉलेज को अधिग्रहीत किये जाने के कारण पीजी में नामांकन की प्रक्रिया पूरी नहीं हो सकी है. शुक्रवार को कॉलेज खुलने के बाद पीजी में नामांकन की प्रक्रिया शुरू हुई. शनिवार तक पूर्व में जारी मेधा सूची के आधार पर विद्यार्थियों का नामांकन लिया जायेगा. वहीं, सोमवार को विभिन्न विभागों में तृतीय मेधा सूची जारी की जायेगी. सोमवार से कॉलेज में पार्ट वन के पंजीयन का कार्य भी शुरू किया जायेगा. गया कॉलेज में मनोविज्ञान में पीजी की क्लास शुरू हो गया है, जबकि अन्य विभागों में क्लास शुरू होने में अभी एक सप्ताह से अधिक का समय लगेगा. मतगणना के बाद फैली गंदगी की सफाई, क्लास रूम की मरम्मत व टेबल-बेंच लगाने के बाद ही सुचारु से क्लास शुरू हो पायेगा. कॉलेज प्रशासन चिंतित है कि क्लास रूम को ठीक किया गया है और 23 नवंबर को आर्यभट नॉलेज यूनिवर्सिटी (एकेयू) की मेडिकल परीक्षा के लिए कॉलेज में परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं. वहीं, बीएड में नामांकन के लिए 29 नवंबर को होनेवाली संयुक्त जांच परीक्षा के लिए भी कॉलेज में परीक्षा केंद्र बनाया गया है. वहीं, एमए फोर्थ व सेकेंड सेमेस्टर के प्रोजेक्ट वर्क व प्रैक्टिकल 23 अक्तूबर से शुरू होगा. इधर, सत्र शुरू होने के तीन माह बीत जाने के बाद भी क्लास शुरू नहीं हो सके हैं. विद्यार्थियों के साथ-साथ विभागाध्यक्ष भी कोर्स पूरी कराने के लिए चिंतित दिख रहे हैं. इतिहास विभागाध्यक्ष डॉ उमेश कुमार ने बताया कि कॉलेज में पहले ही शिक्षकों की कमी है, उस पर क्लास शुरू होने में देरी के कारण समय पर कोर्स पूरा करना चिंता का विषय है. फिर भी हर संभव प्रयास किया जायेगा. छुट्टियों के कारण गया कॉलेज, अनुग्रह मेमोरियल कॉलेज व जगजीवन कॉलेज के वोकेशनल कोर्स के क्लास भी ठीक ढंग से नहीं चल सका है. शुक्रवार को क्लासरूमों की साफ-सफाई के बाद कॉलेजों में एक-दो क्लास ही चल पाये. शनिवार से क्लास पूर्ववत चलेंगे. प्रशासनिक लापरवाही से क्लास शुरू करने हो रही देरीआठ नवंबर को विधानसभा चुनाव की मतगणना के 12 दिनों के बाद भी जिला प्रशासन द्वारा गया कॉलेज को पूरी तरह पूरी तरह रिलीज नहीं किया है. क्लासरूमों की खिड़कियों को ईंटों से बंद कर दिया गया है. पूरे कॉलेज में गंदगी का अंबार लगा है. चुनाव के लिए कॉलेज का अधिग्रहण करते समय जिला प्रशासन ने कहा था कि चुनाव के बाद गया कॉलेज की साफ-सफाई करा दी जायेगी, जो अभी तक पूरा नहीं किया जा सका है. कॉलेज प्रशासन अपने-अपने स्तर से साफ-सफाई करा रहा है. डॉ विनोद कुमार सिंह, परीक्षा नियंत्रक, गया कॉलेज
BREAKING NEWS
पहले दिन कम दिखे स्टूडेंट्स
पहले दिन कम दिखे स्टूडेंट्सफोटो : कॉलेज में फैली गंदगी, क्लास करते विद्यार्थी व डॉ विनोद कुमार सिंह, परीक्षा नियंत्रक, गया कॉलेजलौटी रौनक. विधानसभा चुनाव व त्योहारों की छुट्टियों के बाद खुले कॉलेजअब कोर्स पूरा कराने के लिए शुरू होगी मशक्कत गया कॉलेज में 23 नवंबर से शुरू होगा पार्ट वन का रजिस्ट्रेशन संवाददाता, गयाविधानसभा […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement