Advertisement
बुद्ध वचन पर बोधगया में सम्मेलन आज
बोधगया: बुद्ध की ज्ञान भूमि पर गुरुवार को कालचक्र मैदान में दूसरा अंतरराष्ट्रीय धम्म सम्मेलन का आयोजन किया जायेगा. इसका उद्घाटन गुरुवार को राज्यपाल रामनाथ कोविंद दोपहर एक बजे करेंगे. बुद्ध के वचन एक वैश्विक चेतना विषय पर आयोजित सम्मेलन में भारत, थाइलैंड, श्रीलंका, म्यांमार, जापान, वियतनाम, बांग्लादेश, तिब्बत, नेपाल व भूटान आदि देशों के […]
बोधगया: बुद्ध की ज्ञान भूमि पर गुरुवार को कालचक्र मैदान में दूसरा अंतरराष्ट्रीय धम्म सम्मेलन का आयोजन किया जायेगा. इसका उद्घाटन गुरुवार को राज्यपाल रामनाथ कोविंद दोपहर एक बजे करेंगे. बुद्ध के वचन एक वैश्विक चेतना विषय पर आयोजित सम्मेलन में भारत, थाइलैंड, श्रीलंका, म्यांमार, जापान, वियतनाम, बांग्लादेश, तिब्बत, नेपाल व भूटान आदि देशों के भिक्षुओं द्वारा उक्त विषय के संदर्भ में व्याख्यान दिया जायेगा.
सम्मेलन को मगध विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो एम इश्तियाक, नव नालंदा महाविहार के कुलपति प्रो रवींद्र पंत व सारनाथ स्थित सेंट्रल यूनिवर्सिटी फॉर तिब्बतन स्टडी विभाग के वेनरेवल डॉ लोवजांग नोर्वू शास्त्री भी संबोधित करेंगे.
सम्मेलन का आयोजन महाबोधि सोसाइटी ऑफ इंडिया, इंटरनेशनल बुद्धिस्ट कौंसिल ऑफ बोधगया, बुद्ध बचन वर्ल्ड बैंकॉक व इंटरनेशनल टूरिज्म एसोसिएशन ऑफ इंडिया के सौजन्य से किया जा रहा है. सम्मेलन की शुरुआत से पहले सुबह 8:30 बजे महाबोधि सोसाइटी ऑफ इंडिया (श्रीलंका मठ) से महाबोधि मंदिर तक शोभायात्रा निकाली जायेगी. इसमें बोधगया स्थित विभिन्न बौद्ध मठों के भिक्षु व विभिन्न देशों से आये श्रद्धालु शामिल होंगे. सोसाइटी के भिक्षु प्रभारी वेन के मेदंकर थेरो ने बताया कि राज्यपाल दोपहर एक बजे आयेंगे और सवा दो बजे वापस लौट जायेंगे. बोधगया से राज्यपाल गया स्थित परिसदन जायेंगे व लंच के बाद 3:30 बजे पटना के लिए गया एयरपोर्ट प्रस्थान करेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement