इनरव्हील में मना दीपावली मिलन समारोहफोटो- संवाददाता, गयाइनरव्हील क्लब ऑफ, गया की ओर से शुक्रवार को रेनेसां में दीपावली मिलन समारोह का आयोजन किया गया. क्लब की अध्यक्ष मीनाक्षी भदानी, सचिव प्रतिभा गुप्ता व क्लब एडिटर शुभरा गुप्ता ने क्लब अधिकारी, सदस्य व मीडिया से जुड़े लोगों को दीपावली की शुभकामनाएं दीं. इस दौरान लोगों से अपील की गयी कि वे अपने बच्चों को तेज धमाके वाले पटाखों से दूर रखें. साथ ही, जनवरी में इंटरनेशनल इनरव्हील डे व गणतंत्र दिवस मनाने पर भी विचार किया गया. सोनू लाल वरनवाल हाइस्कूल में सामाजिक काम के तहत चहारदीवारी बनवाने का भी निर्णय लिया गया. इस दौरान खेल का भी आयोजन हुआ. क्लब की माधुरी भदानी समेत दो सीनियर सदस्यों के अलावा पत्रकारों को भी सम्मानित किया गया. इस मौके पर सीमा भदानी, उपाध्यक्ष पूनम भदानी, भावना सिंह, दुरवा सहाय व रितु डालमिया आदि शामिल थे. दूर्वा सहाय की फिल्म का बर्लिन में होगा प्रदर्शन गया. दुर्वा सहाय के निदेशन में बनी फिल्म ‘द बेव’ को 17 नवंबर को बर्लिन फिल्म फेस्टिवल में प्रदर्शन के लिए भेजा जायेगा. उन्होंने बताया कि उनकी फिल्म 50 मिनट की है, पर फेस्टिवल में प्रदर्शन के लिए फिल्म को 35 मिनट का किया गया है. इसकी पटकथा मूजी ओनिल ने लिखी है.
इनरव्हील में मना दीपावली मिलन समारोह
इनरव्हील में मना दीपावली मिलन समारोहफोटो- संवाददाता, गयाइनरव्हील क्लब ऑफ, गया की ओर से शुक्रवार को रेनेसां में दीपावली मिलन समारोह का आयोजन किया गया. क्लब की अध्यक्ष मीनाक्षी भदानी, सचिव प्रतिभा गुप्ता व क्लब एडिटर शुभरा गुप्ता ने क्लब अधिकारी, सदस्य व मीडिया से जुड़े लोगों को दीपावली की शुभकामनाएं दीं. इस दौरान लोगों […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement