15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इनसेफ्लाइटिस से सन्नी की भी मौत, दो नये मरीज

इनसेफ्लाइटिस से सन्नी की भी मौत, दो नये मरीज23 बच्चों की मौत हो चुकी है मौत आठ बच्चे थे जेइ पीड़ितसंवाददाता, गयामगध मेडिकल अस्पताल के इनसेफ्लाइटिस वार्ड में भरती बोधगया निवासी अजय मांझी के एक वर्षीय बेटे सन्नी की मौत हो गयी. वहीं पिछले 24 घंटे में दो नये संदिग्ध मरीज भरती किये गये हैं. […]

इनसेफ्लाइटिस से सन्नी की भी मौत, दो नये मरीज23 बच्चों की मौत हो चुकी है मौत आठ बच्चे थे जेइ पीड़ितसंवाददाता, गयामगध मेडिकल अस्पताल के इनसेफ्लाइटिस वार्ड में भरती बोधगया निवासी अजय मांझी के एक वर्षीय बेटे सन्नी की मौत हो गयी. वहीं पिछले 24 घंटे में दो नये संदिग्ध मरीज भरती किये गये हैं. इस प्रकार इनसेफ्लाइटिस पीड़ितों की संख्या बढ़ कर 119 व मृतकों की संख्या 23 हो गयी है.अस्पताल अधीक्षक डॉ सुधीर कुमार सिन्हा ने सन्नी के मौत की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि गत 27 अक्तूबर को चिंताजनक स्थिति में सन्नी को अस्पताल में भरती कराया गया गया था. हर कोशिश के बाद भी बचाया नहीं जा सका. उसने मंगलवार को दम तोड़ दिया. उन्होंने यह भी बताया कि दो नये संदिग्ध मरीज भरती किये गये हैं. दोनों का लक्षण के आधार पर इलाज किया जा रहा है. जांच रिपोर्ट आने के बाद ही वास्तविक बीमारी का पता चल सकेगा. इनमें एक मरीज मखदुमपुर (जहानाबाद) व दूसरा मरीज टिकारी (गया) का है. अब तक 119 बच्चे इनसेफ्लाइटिस की चपेट में आ चुके हैं. इनमें 31 बच्चों में जेई की पुष्टि हो चुकी है. आठ जेइ पीड़ित समेत 23 बच्चों की मौत हो चुकी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें