15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

‘नयी तकनीक से करें बेहतर खेती’

गया: भारत एक विकासशील देश है. पश्चिमी देशों की तरह खेती सहित अन्य क्षेत्रों में भी विकास हो, इसके लिए प्रयास जरूरी है. हमारा देश व प्रदेश कृषि प्रधान है. किसान नयी-नयी तकनीक अपनाएं, तभी अच्छी व उत्तम खेती होगी. धर्मसभा भवन में रबी अभियान-2013 कार्यक्रम के तहत जिलास्तरीय रबी कर्मशाला सह प्रशिक्षण कार्यक्रम के […]

गया: भारत एक विकासशील देश है. पश्चिमी देशों की तरह खेती सहित अन्य क्षेत्रों में भी विकास हो, इसके लिए प्रयास जरूरी है. हमारा देश व प्रदेश कृषि प्रधान है. किसान नयी-नयी तकनीक अपनाएं, तभी अच्छी व उत्तम खेती होगी.

धर्मसभा भवन में रबी अभियान-2013 कार्यक्रम के तहत जिलास्तरीय रबी कर्मशाला सह प्रशिक्षण कार्यक्रम के उद्घाटन के बाद अपर समाहर्ता रामविलास पासवान ने उक्त बातें कहीं. उन्होंने कहा कि किसानों को शिक्षित होने की जरूरत है, तभी हमारे यहां की खेती उन्नत व उत्तम होगी.

शिक्षा के बगैर वैज्ञानिक व तकनीक युक्त खेती संभव नहीं है. इसलिए किसान भाई भी शिक्षित हों. सरकार ने रोड व कृषि मैप बनाया है. इस मौके पर कृषि विभाग के जिला के नोडल पदाधिकारी अभांशु सी जैन, जिला कृषि पदाधिकारी सुदामा महतो व कनीय पौधा संरक्षण पदाधिकारी अजय कुमार सुमन ने प्रशिक्षण पा रहे सभी प्रखंड कृषि पदाधिकारी, कृषि समन्वयक, किसान सलाहकार, प्रगतिशील किसानों के बीच कहा कि मिट्टी की जांच कर मृदा हेल्थ कार्ड लेने से यह पता चल पायेगा कि आपका खेत कितना निरोग है.

अगर किसी पोषक तत्व की कमी है, तो फिर ऐसे में हम उसके लिए क्या करें. श्री विधि व जीरो टिलेज तकनीक से खेती के गुर बताये गये. इस मौके पर कृषि प्रौद्योगिकी प्रबंध अभिकरण (आत्मा) के परियोजना निदेशक अरुण कुमार, परियोजना उप निदेशक नीरज कुमार वर्मा, जिला कृषि पदाधिकारी सुदामा महतो, कनीय पौधा संरक्षण पदाधिकारी अजय कुमार सुमन, जिला सहकारिता पदाधिकारी विक्रम झा, सुदामा सिंह, मुकेश कुमार आदि ने कर्मशाला में उपस्थित लोगों को प्रशिक्षित किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें