28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बनेगी प्रशासनिक व वज्ञिान बल्डिगिं

बनेगी प्रशासनिक व विज्ञान बिल्डिंग अच्छी खबर. जीबीएम कॉलेज काे मिले एक करोड़ रुपये किराये के भवन में चल रहा जिले का एकमात्र अंगीभूत महिला कॉलेजफोटो: सिटी दो : जीबीएम प्राचार्य डॉ सत्येंद्र प्रजापति, व निर्माणाधीन भवन का फोटो सनत जी के पास.संवाददाता, गयागौतम बुद्ध महिला (जीबीएम) कॉलेज को उच्च शिक्षा विभाग द्वारा विज्ञान भवन […]

बनेगी प्रशासनिक व विज्ञान बिल्डिंग अच्छी खबर. जीबीएम कॉलेज काे मिले एक करोड़ रुपये किराये के भवन में चल रहा जिले का एकमात्र अंगीभूत महिला कॉलेजफोटो: सिटी दो : जीबीएम प्राचार्य डॉ सत्येंद्र प्रजापति, व निर्माणाधीन भवन का फोटो सनत जी के पास.संवाददाता, गयागौतम बुद्ध महिला (जीबीएम) कॉलेज को उच्च शिक्षा विभाग द्वारा विज्ञान भवन व प्रशासनिक भवन निर्माण के लिए एक करोड़ रुपया मुहैया करा दिया गया है. कॉलेज में 40 लाख रुपये की लागत से छात्रावास का निर्माण कराया जा रहा है. इसके अलावा प्रशासनिक भवन निर्माण के लिए 92,40,300 रुपये व विज्ञान भवन के लिए 86,46,725 रुपये उच्च शिक्षा विभाग द्वारा स्वीकृत किये गये हैं. इनके एवज में प्रथम किस्त के तौर पर पिछले वित्तीय वर्ष में 50-50 लाख रुपये दोनों भवन के लिए बिहार राज्य शैक्षणिक आधारभूत संरचना विकास निगम को मुहैया करा दिया गया है. भवन निर्माण का कार्य निगम द्वारा प्रारंभ नहीं किया गया है, जबकि विश्वविद्यालय के इंजीनियरिंग विभाग द्वारा छात्रावास का निर्माण कार्य प्रारंभ कर दिया गया है. उल्लेखनीय है कि जिले का एकमात्र अंगीभूत महिला कॉलेज किराये के मकान में चलाया जा रहा है. मकान मालिक द्वारा भवन खाली करने के लिए कॉलेज प्रशासन को कई बार नोटिस भी दिया जा चुका है. 2009 में शिक्षा विभाग द्वारा लाल कोठी कंपाउंड गली में 2.33 एकड़ जमीन कॉलेज को दिया गया. पर, कॉलेज को एक एकड़ जमीन पर ही कब्जा मिल सका है. बाकी की जमीन पर आसपास के लोगों ने अवैध कब्जा जमा लिया है. किराये के भवन में शौचालय की समस्याकॉलेज में कला व विज्ञान में लगभग 1400 छात्राओं के नामांकन हैं. जिस भवन में कॉलेज चलाया जा रहा है, वहां सबसे बड़ी समस्या शौचालय की है. भवन में प्राचार्य कार्यालय में एकमात्र शौचालय है. इससे यहां के शिक्षकों व छात्राओं को हर दिन परेशानी का सामना करना पड़ता है. कॉलेज में हर दिन औसतन 800 छात्राएं क्लास करने आती हैं.अपना भवन नहीं होना विकास में बाधककॉलेज का अपना भवन नहीं होने के कारण कोई भी विकास का काम नहीं हो पा रहा है. कॉलेज के प्रशासनिक भवन व विज्ञान भवन के लिए उच्च शिक्षा विभाग ने प्रथम किस्त जारी कर दिया है. पर, निगम द्वारा कार्य प्रारंभ नहीं किया गया है. छात्रावास निर्माण कार्य जारी है. कॉलेज की पूर्ण जमीन पर कब्जा दिलाने के लिए आयुक्त व जिलाधिकारी को कॉलेज द्वारा पत्र भेजा गया है. कॉलेज बिल्डिंग खाली कराने के लिए मकान मालिक द्वारा कई बार नोटिस दिया गया है. निगम जल्द से जल्द भवन का निर्माण करा दे, तो भवन की समस्या से कॉलेज को निजात मिल सके. डॉ सत्येंद्र प्रजापति, प्राचार्य, जीबएम कॉलेज

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें