राशन-केरोसिन के लिए की सड़क जाम लोगों ने पीडीएस बिक्रेता पर लगाया मनमानी करने का आरोप प्रतिनिधि, फतेहपुरराशन-केरोसिन नहीं मिलने को लेकर पहाड़पुर पंचायत के जम्हेता गांव के आक्रोशित लोगों ने गुरुवार को पहाड़पुर-गुरीसर्वे रोड को जाम कर दिया. इससे आवागमन बाधित रहा. लोगों ने बताया कि पहाड़पुर पैक्स अध्यक्ष सह पीडीएस बिक्रेता जय प्रकाश यादव द्वारा राशन-केरोसिन के वितरण में अनियमितता बरती जा रही है. इसकी शिकायत छह जून को जिला पदाधिकारी के जनता दरबार में की गयी थी. इसकी पंजीकृत संख्या 134 व पत्रांक संख्या 2272 है. शिकायत के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं की गयी. इसके कारण दुकानदार की मनमानी जारी है. लोगों ने बताया कि जब भी राशन-केरोसिन लाने जाते हैं तो दुकान बंद रहती है. गुरुवार को भी केरोसिन लाने गये तो दुकान बंद थी. वहीं, पहाड़पुर पैक्स अध्यक्ष सह पीडीएस बिक्रेता श्री यादव ने बताया कि नियमित रूप से सभी को राशन-केरोसिन दिया जाता है. कुछ लोग समय अवधि के पहले आ गये थे. इसके कारण उन्हें लौटना पड़ा. बाद में उन्हें बुला कर केरोसिन दिया गया.
राशन-केरोसिन के लिए की सड़क जाम
राशन-केरोसिन के लिए की सड़क जाम लोगों ने पीडीएस बिक्रेता पर लगाया मनमानी करने का आरोप प्रतिनिधि, फतेहपुरराशन-केरोसिन नहीं मिलने को लेकर पहाड़पुर पंचायत के जम्हेता गांव के आक्रोशित लोगों ने गुरुवार को पहाड़पुर-गुरीसर्वे रोड को जाम कर दिया. इससे आवागमन बाधित रहा. लोगों ने बताया कि पहाड़पुर पैक्स अध्यक्ष सह पीडीएस बिक्रेता जय प्रकाश […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement