बिहार के असली विकास एनडीए करतब : जीतनइमामगंज व आमस में बोले पूर्व मुख्यमंत्री कहा, नीतीश कुमार गरीबों का विकास नहीं चाहते फोटो–प्रतिनिधि, आमस/इमामगंजआमस हाइस्कूल व इमामगंज विधानसभा क्षेत्र के काेठी स्थित हाइ स्कूल के मैदान में सोमवार को सूबे के पूर्व मुख्यमंत्री सह हम के राष्ट्रीय अध्यक्ष जीतन राम मांझी ने चुनावी सभा को मगही में संबोधित किया. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार गरीबन के विकास होयल न चाह हथून. बिहार के असली विकास एनडीए के सरकार करतब. अपने मुख्यमंत्री काल में गरीबों के हित में किये गये कार्यों को गिनाते हुए कहा कि उन्होंने पांच डिसमिल मार्केट वैल्यू पर जमीन देने, बेरोजगार युवकों को एक हजार रुपये बेरोजगारी भत्ता, 75 लाख रुपये तक की ठेकेदारी में गरीबों के लिए रिजर्व करने व पांच एकड़ भूमिवाले किसानों को बिजली बिल नहीं देने की बात कही थी. लेकिन, ये निर्णय नीतीश कुमार को रास नहीं आये. उन्होंने सत्ता छीन ली और सभी फैसले रद्द कर दिये. श्री मांझी ने कहा कि नीतीश कुमार सिर्फ सत्ता के लिए राजनीति करते हैं. सत्ता के भूखे हैं नीतीश कुमार : शाहनवाजसभा को संबोधित करते हुए भाजपा राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने कहा कि नीतीश कुमार सत्ता के भूखे हैं. सत्ता के लिए जंगलराजवाले लालू प्रसाद से हाथ मिला लिया. इससे बिहार का भला नहीं होनेवाला. असली विकास एनडीए के ही शासन में होगा. उन्होंने कहा कि जब मांझी ने अच्छा करना चालू किया, तो महादलित व गरीब समझ कर जीतनराम को सत्ता से बाहर कर दिया गया. लेकिन, मांझी को प्रधानमंत्री ने सीने से लगाया है. रालोसपा प्रदेश अध्यक्ष सह जहानाबाद सांसद अरुण कुमार ने कहा कि विधानसभा क्षेत्र के सोनदाहा डैम, मस्तुल, हड़ही, हथिया आदि अधूरी सिंचाई परियोजनाओं को पूरा कर किसानों के खेतों तक पानी पहुंचाया जायेगा. उन्होंने कहा कि नीतीश सरकार में सिंचाई, सड़क, स्वास्थ्य व शिक्षा सब की स्थिति बदहाल है. सभा की अध्यक्षता भाजपा प्रखंड अध्यक्ष अजीत मिश्र ने की. इधर, इमामगंज के कोठी में भी शाहनवाज हुसैन व जीतनराम मांझी ने चुनावी सभा को संबोधित किया.
BREAKING NEWS
बिहार के असली विकास एनडीए करतब : जीतन
बिहार के असली विकास एनडीए करतब : जीतनइमामगंज व आमस में बोले पूर्व मुख्यमंत्री कहा, नीतीश कुमार गरीबों का विकास नहीं चाहते फोटो–प्रतिनिधि, आमस/इमामगंजआमस हाइस्कूल व इमामगंज विधानसभा क्षेत्र के काेठी स्थित हाइ स्कूल के मैदान में सोमवार को सूबे के पूर्व मुख्यमंत्री सह हम के राष्ट्रीय अध्यक्ष जीतन राम मांझी ने चुनावी सभा को […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement