गया:बेलागंज विधानसभा क्षेत्र से राजद प्रत्याशी सुरेंद्र यादव के गिरफ्तारी वारंट की कॉपी व पटना सिटी एसपी चंदन कुशवाहा का एक आवेदन मंगलवार को एसएसपी मनु महाराज के पास पहुंचा. साथ ही, पटना एसएसपी विकास वैभव ने गया एसएसपी से सुरेंद्र यादव की गिरफ्तारी से संबंधित बातचीत की और सुरेंद्र यादव के ठिकानों के बारे में जानकारी ली.
एसएसपी ने बताया कि सुरेंद्र यादव के गिरफ्तारी वारंट की कॉपी को जिले के सभी थानाध्यक्षों, इंस्पेक्टरों व डीएसपी रैंक के पुलिस अधिकारियों को भेज दिया गया है. साथ ही, उन्हें निर्देश दिया गया है कि अगर कहीं भी सुरेंद्र यादव दिखाई पड़ें, तो उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाये. एसएसपी ने बताया कि सुरेंद्र यादव को गिरफ्तार करने के लिए पटना से पुलिस टीम आ रही है. गया पुलिस भी सुरेंद्र यादव के ठिकानों पर छापेमारी करने में पटना की टीम सहयोग करेगी. हालांकि, मंगलवार की देर रात गया पुलिस सुरेंद्र यादव को गिरफ्तार नहीं कर सकी थी.
दी अग्रिम जमानत की अरजी : पटना हाइकोर्ट सूत्र के अनुसार, मंगलवार को विधायक सुरेंद्र यादव ने अपने वकील के माध्यम से पटना हाइकोर्ट में अग्रिम जमानत की अरजी दाखिल की है. बताया जाता है कि बुधवार को जमानत याचिका पर सुनवाई होगी. गौरतलब है कि ठेकेदार अरुण कुमार ने पटना के कृष्ष्णापुरी थाने में विधायक सुरेंद्र यादव के विरुद्ध धमकी देने की शिकायत दर्ज करायी थी.