Advertisement
बेहद दिलचस्प होगा विधानसभा चुनाव
गया : विधानसभा चुनाव के मतदान की तारीख की घोषाणा के साथ ही शहर में भी चुनावी माहौल तैयार होने लगा है. अब तक तो सिर्फ राजनीतिक दलों के नेताओं व कार्यकर्ताओं के बीच ही चुनाव को लेकर चर्चा हो रही थी, लेकिन अब चुनाव की आधिकारिक घोषणा होने के बाद शहर के लोग भी […]
गया : विधानसभा चुनाव के मतदान की तारीख की घोषाणा के साथ ही शहर में भी चुनावी माहौल तैयार होने लगा है. अब तक तो सिर्फ राजनीतिक दलों के नेताओं व कार्यकर्ताओं के बीच ही चुनाव को लेकर चर्चा हो रही थी, लेकिन अब चुनाव की आधिकारिक घोषणा होने के बाद शहर के लोग भी इस चुनावी चर्चा में शामिल हो गये हैं. बुधवार को चुनाव आयोग द्वारा बिहार विधानसभा सभा चुनाव की जारी सूचना के बाद गुरुवार को लोग सुबह से ही अखबार के इंतजार में दिखे.अखबार के साथ ही चुनावी चर्चा का दौर बढ़ता गया.
इस बार नाक की लड़ाई: चुनाव की तारीख की घोषणा के बाद पिछले कई वर्षों के लेखा-जोखा, जाति, संप्रदाय से लेकर विकास तक सभी मुद्दों पर जम कर बहस शुरू हो गयी है. लोगों का कहना है कि इस बार का विधानसभा चुनाव बेहद दिलचस्प होगा.
उनकी मानें तो इस बार बिहार विधानसभा चुनाव सभी राजनीतिक दलों के लिए नाक (प्रतिष्ठा) की लड़ाई है. किसी भी परिस्थिति में कोई भी दल पीछे नहीं रहना चाहता है. ऐसे में लोगों में भी उत्सुकता बन रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement