Advertisement
चाक-चौबंद थी सुरक्षा व्यवस्था
गया : प्रधानमंत्री व 17 देशाें के बाैद्ध श्रद्धालुआें के प्रतिनिधियाें के बाेधगया आगमन व नक्सली बंदी काे लेकर एयरपाेर्ट से बाेधगया तक चाक-चाैबंद सुरक्षा व्यवस्था की गयी थी. प्रधानमंत्री का गया एयरपाेर्ट पर उतरने से लेकर बाेधगया के कार्यक्रम तक डेढ़ घंटे का समय निर्धारित था. 10.30 बजे गया अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उन्हें […]
गया : प्रधानमंत्री व 17 देशाें के बाैद्ध श्रद्धालुआें के प्रतिनिधियाें के बाेधगया आगमन व नक्सली बंदी काे लेकर एयरपाेर्ट से बाेधगया तक चाक-चाैबंद सुरक्षा व्यवस्था की गयी थी. प्रधानमंत्री का गया एयरपाेर्ट पर उतरने से लेकर बाेधगया के कार्यक्रम तक डेढ़ घंटे का समय निर्धारित था. 10.30 बजे गया अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उन्हें उतरना था.
वह ठीक समय पर एयरपाेर्ट भी पहुंचे. पर, बाेधगया महाबाेधि मंदिर से लेकर श्रीलंका महाबाेधि महाविहार में रखे बुद्ध के अस्थि कलश दर्शन तक एक घंटे के निर्धारित समय में परिवर्तन आया. वह सुबह 10.56 बजे बीटीएमसी कायार्लय के पास लाल पत्थर पर उतरे. महाबाेधि मंदिर के कार्यक्रम व महाबाेधि महाविहार हाेते हुए वह दाेपहर 12.45 बजे बाेधगया से रवाना हाे गये. उनके साथ उनकी गाड़ी में बिहार के राज्यपाल रामनाथ काेविंद भी थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement