Advertisement
कार्यक्रम में नजर नहीं आये भाजपा नेता
एयरपोर्ट पर ही प्रधानमंत्री से मिल कर लौटे प्रदेश व जिलास्तरीय नेता गया : प्रधानमंत्री नरेंद्र माेदी के आध्यात्मिक कार्यक्रम में शामिल होने की वजह से उनके साथ एक भी भाजपा नेता नहीं आये. हालांकि, गया एयरपोर्ट पर उनके स्वागत के दौरान भाजपा के प्रदेशस्तरीय व जिलास्तरीय नेता जरूर नजर आये. एयरपाेर्ट पर बिहार सरकार […]
एयरपोर्ट पर ही प्रधानमंत्री से मिल कर लौटे प्रदेश व जिलास्तरीय नेता
गया : प्रधानमंत्री नरेंद्र माेदी के आध्यात्मिक कार्यक्रम में शामिल होने की वजह से उनके साथ एक भी भाजपा नेता नहीं आये. हालांकि, गया एयरपोर्ट पर उनके स्वागत के दौरान भाजपा के प्रदेशस्तरीय व जिलास्तरीय नेता जरूर नजर आये. एयरपाेर्ट पर बिहार सरकार के प्रतिनिधि के रूप में जिले के प्रभारी मंत्री श्याम रजक ने उन्हें गुलदस्ता भेंट कर स्वागत किया.
इस दौरान केंद्रीय कृषि मंत्री राधामाेहन सिंह, विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता नंदकिशाेर यादव, विधान परिषद में प्रतिपक्ष के नेता सुशील कुमार माेदी, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मंगल पांडेय, राष्ट्रीय महामंत्री सह बिहार भाजपा प्रभारी भूपेंद्र यादव, प्रदेश संगठन महामंत्री नागेंद्र, गया सांसद हरि मांझी, आैरंगाबाद सांसद सुशील कुमार सिंह, भाजपा के जिलाध्यक्ष जैनेंद्र कुमार, विधायक सह पूर्व मंत्री डॉ प्रेम कुमार, विधायक डॉ श्यामदेव पासवान, सुरेंद्र प्रसाद सिन्हा, वीरेंद्र सिंह, विधान पार्षद कृष्ण कुमार सिंह, प्रदेश उपाध्यक्ष श्यामा सिंह के अलावा जिला भाजपा के उपाध्यक्ष व तीन महामंत्री आदि माैजूद थे. उक्त नेताआें ने भी प्रधानमंत्री का स्वागत किया. पीएम ने राधामाेहन सिंह, सुशील माेदी, नंदकिशाेर यादव, प्रदेश अध्यक्ष मंगल पांडेय व बिहार प्रभारी भूपेंद्र यादव से कुछ देर बातें की.
इसके बाद वह बोधगया निकल गये. लौटने के बाद एयरपोर्ट पर भाजपा नेताओं से बिहार की मौजूदा राजनीति पर चर्चा की. गाैरतलब है कि प्रधानमंत्री के आगमन से पहले ही शुक्रवार की रात 12 बजे से शनिवार की रात 12 बजे तक 24 घंटे के लिए नक्सलियों ने बिहार-झारखंड बंद का एलान किया था.
नक्सलियों की बंदी के मद्देनजर पुलिस चाैकसी आैर सख्त कर दी गयी थी. चप्पे-चप्पे पर पुलिस का पहरा था. उनके आने से पहले बाेधगया में सीआरपीएफ के जवानों ने फ्लैग मार्च भी किया. सुरक्षा में कहीं काेई चूक न रह जाये, इसके लिए डीजीपी, आइजी सुशील मान सिंह खाेपड़े, मगध रेंज के डीआइजी रत्न संजय, गया के एसएसपी निशांत कुमार तिवारी व जिलाधिकारी कुमार रवि भी तैनात थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement