Advertisement
जमुने गांव के स्कूल में पढ़ाई की जगह पार्टी
गया : चंदौती थाना क्षेत्र के जमुने गांव स्थित मध्य विद्यालय के छात्र-छात्राओं व गांववालों ने स्कूल के प्रधानाध्यापक व शिक्षकों के खिलाफ बुधवार को गया- पंचानपुर मुख्य मार्ग पर जमुने गांव के पास सड़क जाम कर प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारियों ने बताया कि बुधवार को स्कूल खुला, लेकिन बच्चों की पढ़ाई शुरू नहीं की गयी. […]
गया : चंदौती थाना क्षेत्र के जमुने गांव स्थित मध्य विद्यालय के छात्र-छात्राओं व गांववालों ने स्कूल के प्रधानाध्यापक व शिक्षकों के खिलाफ बुधवार को गया- पंचानपुर मुख्य मार्ग पर जमुने गांव के पास सड़क जाम कर प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारियों ने बताया कि बुधवार को स्कूल खुला, लेकिन बच्चों की पढ़ाई शुरू नहीं की गयी.
प्रधानध्यापक व शिक्षक स्कूल परिसर में ही पार्टी कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने स्कूल में मांसाहारी भोजन के साथ शराब का सेवन भी किया. छात्र-छात्राओं के मना करने पर
प्रधानध्यापक व शिक्षकों ने कहा कि तुम लोग, जो करना है, करो. स्कूल में ही पार्टी मनेगी. इस पर स्टूडेंट्स व अभिभावकों ने सड़क जाम करने का निर्णय लिया.
इसके बाद लोगों ने एकजुट होकर गया- पंचानपुर मुख्य मार्ग को जाम कर दिया. सड़क जाम की सूचना मिलते ही चंदौती थाना के एसआइ आरजी राम दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे और लोगों को शांत कराया. इसके बाद लोगों ने सड़क जाम हटाये. इस संबंध में एसआइ आरजी राम ने बताया कि ग्रामीणों की ओर से लिखित आवेदन दिया गया है.
आवेदन में बताया गया है कि प्रधानाध्यापक व शिक्षकों द्वारा स्कूल कैंपस में पढ़ाई-लिखाई ठप कर पार्टी की जा रही थी, शराब भी पी रहे थे. इस मामले की छानबीन कर कार्रवार्इ की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement