23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रैली को विफल करना चाह रहे नीतीश : गिरिराज

गया : नीतीश कुमार, एनडीए की परिवर्तन रैली को विफल करना चाह रहे हैं. वह इसी योजना में लगे हैं. रैली एनडीए की है, लेकिन पोस्टरबाजी में नीतीश कुमार के लोग व्यस्त हैं. नीतीश के लगाये जा रहे पोस्टर व कटआउट में सरकारी पैसा लग रहा है. इसकी जांच होनी चाहिए. मुजफ्फरपुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र […]

गया : नीतीश कुमार, एनडीए की परिवर्तन रैली को विफल करना चाह रहे हैं. वह इसी योजना में लगे हैं. रैली एनडीए की है, लेकिन पोस्टरबाजी में नीतीश कुमार के लोग व्यस्त हैं. नीतीश के लगाये जा रहे पोस्टर व कटआउट में सरकारी पैसा लग रहा है. इसकी जांच होनी चाहिए.
मुजफ्फरपुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि नीतीश का पॉलिटिकल डीएनए खराब है. अब नीतीश कुमार इसे बिहार की राजनैतिक अस्मिता से जोड़ कर दिखा रहे हैं. ये बातें गुरुवार को होटल विष्णु विहार में एनडीए की प्रेसवार्ता में केंद्रीय राज्यमंत्री गिरिराज सिंह ने कहीं. श्री सिंह ने कहा कि बिहार के विकास के बगैर देश का विकास संभव नहीं है. बिहार को कुशासन से मुक्ति दिलाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार की यात्रा
कर लोगों को मौजूदा सरकार की सच्चई से अवगत करा रहे हैं.
लालू से ज्यादा भ्रष्ट सरकार चला रहे नीतीश कुमार : डॉ अरुण
एनडीए के घटक दल रालोसपा के प्रदेश अध्यक्ष सांसद डॉ अरुण कुमार ने कहा कि लालू से ज्यादा भ्रष्ट सरकार चला रहे हैं नीतीश कुमार. लालू-नीतीश के महागंठबंधन में फिर से जंगलराज की वापसी होता देख अब सूबे की जनता एनडीए की ओर देखने लगी है. इससे उनकी बेचैनी बढ़ गयी है. उन्हें डर है सत्ता गयी, तो पोल खुल जायेगी और उन्हें जेल भी जाना पड़ सकता है.
उन्होंने कहा कि दलित-महादलित को सम्मान देने का झूठा रट लगानेवाले नीतीश कुमार ने मजबूरी में जीतनराम मांझी को सीएम बना दिया. लेकिन, जब श्री मांझी मुखौटा नहीं बने, तो उन्हें सीएम की गद्दी से उतार दिया. इससे नीतीश की मंशा साफ झलक गयी. जदयू के एक प्रमुख नेता की ओर इशारा कर कहा कि लूट का पैसा पहुंचाने वाले को नीतीश कुमार संरक्षण दे रहे हैं. एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि जमात बतासा के लिए मंदिर (एनडीए) नहीं तोड़ेंगे. बिहार में एनडीए को समर्थन मिल रहा है.
16 वर्षो तक नहीं, तो अब भाजपा सांप्रदायिक कैसे : मांझी
पूर्व मुख्यमंत्री व हम (सेकुलर) के प्रमुख जीतनराम मांझी ने कहा कि डीएम-एसपी के तबादले में करोड़ रुपये तक की बोली लग रही है. उन्होंने कहा कि 16 वर्षो तक जदयू जब भाजपा के साथ थी, तो सांप्रदायिक नहीं थी.
अब भाजपा अलग है, तो नीतीश कुमार उसे सांप्रदायिक बता रहे हैं. वह प्रधानमंत्री की परिवर्तन रैली को विफल करने में कोई कसर नहीं छोड़ना चाह रहे हैं. बिहार बंद तक करा रहे हैं.
राजद के बिहार बंद से एक बार फिर जनता को जंगलराज का असली चेहरा दिख गया. एनडीए पर बिहार की जनता का अटूट विश्वास है. नीतीश हर फ्रंट पर दगाबाज हैं. फ्रॉड हैं. वह, पीएम से एस्टीमेट घोटाले की जांच की मांग करते हैं. यह भी एक बड़ा घोटाला साबित होगा.
पोस्टरबाजी से आगे नहीं बढ़ेगा बिहार :रामचंद्र
लोजपा के सांसद रामचंद्र पासवान ने कहा कि पोस्टरबाजी से बिहार आगे नहीं बढ़ेगा. नीतीश कुमार अपने शासनकाल में सूबे में एक भी कारखाना नहीं लगा सकें. फिर कैसे बेरोजगारी दूर होगी? बिहार के लोगों की पुकार सूबे की सरकार के खिलाफ है. इससे नीतीश बौखलाये हैं. केंद्र सरकार, बिहार को राष्ट्र के स्तर पर मान-सम्मान दिलाने के लिए प्रतिबद्ध है.
उन्होंने कहा लोकसभा चुनाव में बिहार की जनता ने एनडीए को पायजामा तो पहना दिया है, अब आगामी विधानसभा चुनाव में कुरता भी पहना दें, यही अपील है.
इस मौके पर गया नगर विधायक डॉ प्रेम कुमार, टिकारी डॉ अनिल कुमार, विधान पार्षद कृष्ण कुमार सिंह, भाजपा के जिलाध्यक्ष जैनेंद्र कुमार, प्रेस प्रभारी युगेश कुमार व लोजपा के प्रदेश संगठन सचिव अरविंद कुमार सिंह आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें