13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मानपुर के मुहल्लों मे जलजमाव गुस्साए लोग सड़क पर उतरे

मानपुर :सिद्धार्थपुरी व नारायण नगर मुहल्ले में जलजमाव के कारण सोमवार की सुबह आठ बजे दर्जनों की संख्या में स्थानीय लोग प्रशासन व नगर निगम के खिलाफ सड़क पर उतर गये और नारेबाजी भी की. लोग सलेमपुर पइन को अतिक्रमणमुक्त कर उसकी सफाई कराने की मांग कर रहे थे. वहीं, इस भीषण जाम में स्कूली […]

मानपुर :सिद्धार्थपुरी व नारायण नगर मुहल्ले में जलजमाव के कारण सोमवार की सुबह आठ बजे दर्जनों की संख्या में स्थानीय लोग प्रशासन व नगर निगम के खिलाफ सड़क पर उतर गये और नारेबाजी भी की. लोग सलेमपुर पइन को अतिक्रमणमुक्त कर उसकी सफाई कराने की मांग कर रहे थे. वहीं, इस भीषण जाम में स्कूली वाहन, पर्यटन वाहन व कांवरियों के वाहन समेत सैकड़ों छोटे-बड़े वाहन फंसे रहे. सड़क के दोनों तरफ करीब तीन किलोमीटर तक वाहनों की कतार लग गयी.

गया-नवादा रोड (एनएच-83) जाम कर रहे लोगों का कहना था कि सलेमपुर पइन की जमीन से अवैध निर्माण व कब्जा हटाया जाये. पइन की सही तरीके से सफाई करायी जाये, ताकि बारिश का पानी आसपास के मुहल्लों में न जमे. जाम की सूचना पाकर वजीरगंज कैंप के डीएसपी एमके सुधांशु, सीओ रामविनय शर्मा, थानाध्यक्ष हरि हाजरा दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे और प्रदर्शन कर रहे लोगों को समझा-बुझा कर जाम हटवाने का प्रयास किया. लेकिन, लोगों के आक्रोश के आगे प्रशासन भी विफल रहा.
इस दौरान जामस्थल पर पहुंचे एडीएम निशांत कुमार ने भी लोगों को समझाया, लेकिन वे नहीं मानें. इसके बाद प्रशासन ने सड़क जाम हटाने का प्रयास छोड़ दिया. दोपहर बाद करीब तीन बजे प्रदर्शन कर रहे लोगों ने खुद ही जाम हटा लिया, जिसके बाद इस रोड पर ट्रैफिक सामान्य हुआ.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें