गया: बोधगया के पूर्व विधायक बालिक राम के निधन से उनके चाहनेवाले काफी दुखी हैं. लोजपा के नेताओं-कार्यकर्ताओं ने भी दुख प्रकट किया है. पार्टी जिलाध्यक्ष अताउल्लाह खां द्वारा जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि उनकी पार्टी की ओर से आयोजित एक शोकसभा में स्वर्गीय श्री राम को श्रद्धांजलि दी गयी.
पार्टी की अति पिछड़ा इकाई के प्रदेश उपाध्यक्ष भरत प्रसाद चंद्रवंशी ने कहा है कि पूर्व विधायक के निधन के चलते समाज ने एक अच्छा कार्यकर्ता व शुभचिंतक खो दिया है. प्रेस विज्ञप्ति के मुताबिक, ऊपरोक्त आयोजन में लोजपा के प्रदेश महासचिव ठाकुर मुरारी सिंह, युवा लोजपा नेता अरविंद कुमार सिंह, नवल पासवान, उमेश प्रसाद, अजीत पासवान, कृष्णा चौधरी, कुंदन कुमार, रजिया खातून, मो नौसाद अली, प्रताप नारायण, सुग्रीव पासवान व मुसाफिर पासवान आदि मौजूद थे.
अंजु कुमारी ने भी जताया शोक : कोंच के गौहरपुर पंचायत के वार्ड संख्या आठ की सदस्य अंजु कुमारी ने भी बोधगया के पूर्व विधायक के निधन पर शोक जताया है. उनके नेतृत्व में भी एक शोक सभा का आयोजन किया गया, जिसमें सुधीर कुमार, श्याम बिहारी, रामाशीष बिक्रम, शैलेंद्र कुमार, संजय पासवान, सुमंत शर्मा, माधव यादव, जयंत पासवान व पीके पासवान आदि शामिल हुए. अंजु कुमारी ने कहा है कि श्री राम आजीवन गरीब-गुरबों की आवाज उठाते रहे.